सार
पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और उप राष्ट्रपति ओपी धनखड़ को बड़ा होमवर्क दे दिया।
PM Modi Speech. पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में भाषण के दौरान पीएम मोदी ने लोकसभा स्पीकर और राज्यसभा के चेयरमैन उप-राष्ट्रपति धनखड़ से कहा कि आप लोग इस बात पर मंथन कीजिए कि पुराने संसद भवन को क्या संविधान सदन बनाया जा सकता है। इस पर वाइस प्रेसीडेंट ओपी धनखड़ ने कहा कि पीएम मोदी ने हम बहुत बड़ा होमवर्क दे दिया है। यह बहुत बड़ी बात है कि पुराने संसद भवन को हम किस रूप में सहेजते हैं।
पुराने संसद भवन को पीएम ने कहा गुडबॉय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा पुराने संसद भवन को गुडबॉय कहा और कहा कि अब नए भवन से नए युग की शुरूआत होगी। पीएम मोदी ने पुराने संसद भवन की ऐतिहासिकता को याद करते हुए कहा कि यह भवन हमारी भावनाओं से जुड़ा है। यहीं पर तिरंगे झंडे और भारत के संविधान को आत्मसात किया गया है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्षों ने इस सेंट्रल हॉल से देश के सांसदों को संबोधित किया है। हमारे लिए यह गर्व का पल है और हम चाहते हैं कि इस भवन को हम हमेशा अपनी स्मृतियों में संजोए रखें।
पुराने संसद भवन में पास हुए 4000 कानून
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संसद भवन में पिछले 7 दशकों के दौरान 4000 कानून पास किए गए हैं। मुस्लिम माताओं और बहनों को ट्रिपल तलाक से आजादी इसी संसद भवन से मिली है। पार्लियामेंट से ही ट्रांसजेंडर्स के लिए समानता का कानून बनाया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कश्मीर के लिए आर्टिकल 370 का खात्मा इसी संसद से हुआ। हमने स्पेशली एबल्ड लोगों के भविष्य को सुरक्षित करने का काम संसद से किया। संसद भवन में जितने भी काम हुए हैं, वह भारत के आम नागरिकों की भलाई के लिए किए गए। आगे भी हम ऐसा करना जारी रखेंगे।
यह भी पढ़ें