सार
Parliament Winter session 2024: शीतकालीन सत्र लगातार हंगामादार बना हुआ है। 18वीं लोकसभा के पहले शीतकालीन सत्र में एक बार फिर राज्यसभा में हंगामा शुरू हो गया जब एक सांसद के सीट के नीचे नोटों का बंडल मिला। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को अलाट की गई सीट के नीचे नोटों का बंडल बरामद हुआ है। सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया कि सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद जांच के दौरान नकदी बरामद की गई है। सिंघवी ने साजिश का आरोप लगाते हुए बताया कि वह 500 रुपये से अधिक का नोट लेकर आते ही नहीं हैं।
सभापति ने दी जानकारी तो मच गया हंगामा
दरअसल, शुक्रवार की सुबह उस समय हंगामा शुरू हो गया जब राजयसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने यह बताया कि गुरुवार को सदन स्थगित किए जाने के बाद एंटी-साबोटेज चेक के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने कैश बरामद किया है। उन्होंने बताया कि यह बरामदगी कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी को अलॉट की गई सीट संख्या 222 के नीचे से बरामद की गई है। वह तेलंगाना से कांग्रेस के सांसद हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
खड़गे ने नाम लेने का किया विरोध
सभापति द्वारा राज्यसभा सांसद का नाम लिए जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आपत्ति जताते हुए नाम लिए जाने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है इसलिए नाम नहीं लिया जाना चाहिए। इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया।
सिंघवी ने क्या कहा?
राज्यसभा सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि उन्होंने पहली बार ऐसी घटना सुनी है। वे राज्यसभा में केवल 500 रुपये लेकर आते हैं। सिंघवी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि अब तक इसके बारे में कभी नहीं सुना था। जब मैं राज्यसभा जाता हूं तो अपने साथ 500 रुपये का एक नोट ले जाता हूं। इसके बारे में पहली बार सुना। मैं 12:57 बजे सदन के अंदर पहुंचा और सदन एक बजे उठा, फिर मैं डेढ़ बजे तक कैंटीन में बैठा और फिर संसद से चला गया।
यह भी पढ़ें:
1200 फर्जी डॉक्टरों का भंडाफोड़: 8वीं पास चला रहे अस्पताल, 70 हजार में डिग्री