सार

पेगासस जासूसी कांड पर चर्चा के लिए विपक्ष संसद ठप किए हुए है. आईटी पर स्थायी संसदीय समिति के चेयरमैन शशि थरूर ने इस मामले को चर्चा के लिए स्थायी समिति में लाया है. इस निर्णय के बाद भाजपा चर्चा को किसी भी सूरत में रोकना चाहती है.

नई दिल्ली। पेगासस जासूसी कांड पर संसद की आईटी पर संसदीय स्थायी कमेटी ने मीटिंग बुलाई है। शशि थरूर की अध्यक्षता वाली यह स्थायी कमेटी पेगासस जासूसी कांड पर चर्चा करने जा रही है। उधर, इस कमेटी में शामिल बीजेपी सांसदों ने मीटिंग का बॉयकाट कर दिया है। बीजेपी का कहना है कि कोरम के अभाव में मीटिंग नहीं हो सकती।

बीजेपी सदस्यों के बहिष्कार के बाद कोरम के अभाव में मीटिंग पूरी नहीं हो सकी.

भाजपा सदस्यों ने कहा कोरम के बिना कैसी मीटिंग?

उधर, स्थायी समिति की मीटिंग का बीजेपी सदस्यों ने बहिष्कार कर दिया है। बीजेपी का कहना है कि कोरम के अभाव में कोई मीटिंग नहीं की जा सकती है। 

यह भी पढ़ें: पेगासस जासूसी कांडः संसदीय स्थायी समिति में चर्चा की बात आते ही भाजपा ने लाया शशि थरूर के खिलाफ अविश्वास

भाजपा सदस्यों ने कहा अध्यक्ष शशि थरूर पर विश्वास नहीं रहा

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने कहा कि आईटी पर संसदीय स्थायी समिति के 30 सदस्यों में 17 ने लिखा है कि उनका अध्यक्ष शशि थरूर पर भरोसा नहीं है। स्थायी समिति के अध्यक्ष को हटाने का कोई प्रावधान नहीं है लेकिन स्थायी समिति, संसद का ही विस्तार माना जाता है। ऐसे में स्थायी समिति का अध्यक्ष, लोकसभा अध्यक्ष की शक्तियों के तहत काम करता है। दुबे ने कहा कि अनुच्छेद 94 और अनुच्छेद 96 के अनुसार अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है। इसलिए हमने इन नियमों के तहत अध्यक्ष शशि थरूर को हटाने के लिए पत्र लिखा है। 

जब संसद चलने नहीं दे रहे तो स्थायी समिति में चर्चा क्यों?

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (BJP MP Nishikant Dubey) ने कहा कि कांग्रेस संसद चलने नहीं दे रही है। यदि संसद नहीं चल रही है तो आप स्थायी समिति में पेगासस पर चर्चा क्यों चाहते हैं। स्थायी समिति भी तो संसद का ही विस्तार है। 

यह भी पढ़ें:

सदन ही नहीं; twitter पर भी राहुल गांधी हंगामा बरपाए हुए हैं, इधर मीटिंग हो रही थी, उधर कर दिया एक tweet

नकारात्मक विपक्ष को हल्ला बिना नींद नहीं आती...राहुल गांधी एंड टीम परफॉर्मेंस पर PM-उनके मंत्री ने क्या कहा