सार

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तमिल लोगों पर स्वामी विवेकानंद का बहुत प्रभाव रहा। भारत के प्रति स्वामी विवेकानंद का ग्रैंड विजन था। आज वह देख रहे होंगे कि भारत उनके सपनों को साकार कर रहा है।

 

PM Modi Chennai visit: तेलंगाना में विभिन्न परियोजनाओं का सौगात देने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को चेन्नई पहुंचे। प्रधानमंत्री हजारों करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। विवेकानंद हाउस में रामकृष्ण मठ के 125वीं एनिवर्सरी समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तमिल लोगों पर स्वामी विवेकानंद का बहुत प्रभाव रहा। भारत के प्रति स्वामी विवेकानंद का ग्रैंड विजन था। आज वह देख रहे होंगे कि भारत उनके सपनों को साकार कर रहा है।

स्वामीजी एक भारत श्रेष्ठ भारत के सबसे बड़े उदाहरण

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद बंगाल के रहने वाले थे। लेकिन आजादी के पहले जब पहली बार तमिलनाडु में आए तो उनका ग्रैंड वेलकम किया गया। यह एक भारत-श्रेष्ठ भारत का सबसे बड़ा उदाहरण था। सैकड़ों-हजारों साल पहले से भारत के लोगों का स्पष्ट मानना है कि हम एक हैं। यही एक भारत-श्रेष्ठ भारत की स्पिरिट है। इसी स्पिरिट के साथ भारत को जोड़े रखने का काम रामकृष्ण मठ दशकों से करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि कन्याकुमारी में स्वामीजी ने जीवन का उद्देश्य ध्यान से पा लिया था। यह उनके जीवन को बदल चुका था और इसी प्रभाव को हम स्वामीजी की शिकागो यात्रा के दौरान देख सकते हैं।

चेन्नई में इन परियोजनाओं की भी रखी जाएगी आधारशिला

पीएम मोदी चेन्नई हवाई अड्डे पर नई एकीकृत टर्मिनल बिल्डिंग (एनआईटीबी) चरण-1 का उद्घाटन करेंगे। वे डॉ. एमजीआर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर चेन्नई सेंट्रल-कोयम्बटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री विवेकानंद हाउस में रामकृष्ण मठ की 125वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भी भाग लेने के बाद शाम को पीएम मोदी चेन्नई के अलस्ट्रॉम क्रिकेट मैदान में एक सार्वजनिक कार्यक्रम की अध्यक्षता रखेंगे। यहां वह 3,700 करोड़ रुपए की लागत वाली सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी 294 करोड़ रुपए की लागत से बने तिरुतुरईपुंडी और अगस्त्यमपल्ली के बीच 37 किलोमीटर के नए ब्रॉड गेज खंड का उद्घाटन भी करेंगे। इसके अलावा वे मदुरै-चेट्टीकुलम (NH-785) में 4-लेन एलिवेटेड कॉरिडोर, 4-लेन नाथम -थोवरनकुरिची (NH-785) और थिरुमंगलम-वडुगपट्टी (NH-744) को 4-लेन का बनाने, वडुगापट्टी-थेरकुवेंगनल्लूर (NH744) को 4-लेन का बनाने की आधारशिला भी रखेंगे। पीएम मोदी तांबरम और सेनगोट्टई के बीच एक नई त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

यह भी पढ़ें:

दक्षिण राज्यों में पहुंचे पीएम मोदी ने दी हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात