भारत की महिला क्रिकेट टीम ने ICC महिला विश्व कप 2025 जीतकर इतिहास रच दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे “ऐतिहासिक जीत” बताया जो आने वाले चैंपियंस को प्रेरित करेगी। ओम बिरला और अमित शाह ने भी टीम को बधाई दी।

ICC Women’s World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वो कर दिखाया जिसका इंतजार पूरे देश को था। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। यह भारत की पहली ICC महिला वर्ल्ड कप जीत है, जिसने पूरे देश को गर्व से भर दिया।

PM मोदी बोले-“ये जीत भविष्य के चैंपियंस को प्रेरित करेगी”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X (ट्विटर) पर लिखा- “ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया की शानदार जीत! फाइनल में उनका प्रदर्शन बेहतरीन कौशल और आत्मविश्वास से भरा था। यह ऐतिहासिक जीत आने वाली पीढ़ियों को खेल अपनाने के लिए प्रेरित करेगी।” पीएम मोदी ने पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत सिर्फ ट्रॉफी नहीं है, बल्कि भारत के खेल इतिहास का नया अध्याय है।

क्या था भारत की जीत का असली गेम चेंजर?

ICC महिला विश्व कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने नवी मुंबई के डॉ. डी. वाई. पाटिल स्टेडियम में दमदार प्रदर्शन किया। स्टेडियम खचाखच भरा था और हर चौके-छक्के पर “भारत माता की जय” गूंज उठी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार स्कोर खड़ा किया और गेंदबाजों ने अफ्रीकी टीम को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया। टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन लीडरशिप दिखाई, वहीं स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की आक्रामक बल्लेबाजी ने विपक्षी टीम को झुका दिया। यह जीत सिर्फ एक क्रिकेट मैच नहीं थी, बल्कि उन लाखों भारतीय बेटियों के सपनों की जीत थी जो मैदान पर इतिहास लिखने का सपना देखती हैं।

Scroll to load tweet…

इन नेताओं ने कहा , “आपने देश का दिल जीत लिया”

इस ऐतिहासिक जीत के बाद देशभर से बधाइयों का तांता लग गया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, “टीम इंडिया ने न केवल ट्रॉफी जीती है, बल्कि पूरे देश का दिल जीत लिया है। यह साहस, कौशल और विश्वास का शानदार प्रदर्शन है।” वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, “वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया को सलाम! आपकी जीत ने भारत का गौरव बढ़ाया है और लाखों बेटियों के लिए प्रेरणा का रास्ता खोला है।”

क्या यह जीत महिला क्रिकेट का नया युग शुरू करेगी?

भारत की इस पहली ICC ट्रॉफी ने यह साबित कर दिया है कि महिला क्रिकेट अब किसी भी मायने में पुरुष टीम से कम नहीं। हर खिलाड़ी ने मैदान पर दमखम दिखाया और टीम वर्क का शानदार उदाहरण पेश किया। अब जब भारत विश्व चैंपियन बन चुका है, तो यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं बल्कि देशभर की उन नन्हीं बेटियों के सपनों की जीत है जो क्रिकेटर बनने का सपना देखती हैं।