सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम की सेंचुरी पूरी कर ली है। देश भर में करीब 4 लाख सेंटर्स पर यह कार्यक्रम लाइव प्रसारित किया गया, जिसे करोड़ों लोगों ने सुना। पीएम मोदी ने 100वां एपिसोड सुनने वालों को धन्यवाद कहा है।

PM Modi Mann Ki Baat@100. पीएम मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात का 100वां एपिसोड पूरा हुआ। देश भर में 4 लाख स्थानों पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। इसके अलावा लोगों ने मोबाइल एप, टीवी और रेडियो पर मन की बात का 100वां एपिसोड सुना। बीजेपी मुख्यालय से लेकर रेस्टोरेंट, सिनेमा हाल और जगह-जगह मंदिरों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं। पीएम मोदी ने 3 अक्टूबर 2014 को मन की बात कार्यक्रम का पहला एपिसोड शुरू किया था और 30 अप्रैल 2023 को इसका 100वां एपिसोड प्रसारित किया गया।

 

 

पीएम मोदी मन की बात: सोशल मीडिया पर शेयर हो रही तस्वीरें

पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने वाले लोगों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करनी शुरू कर दी हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से लेकर आम जनता ने जहां भी कार्यक्रम सुने, वहां की फोटोज और वीडियो शेयर की जा रही हैं। पीएम मोदी ने भी आम जनता से अपील की है कि जिन्होंने मन की बात का 100वां एपिसोड सुना है वे उस स्पेशल मोमेंट्स की तस्वीरें नमो एप और वेवसाइट से भेज सकते हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट करते नमो एप और वेबसाइट का लिंक भी शेयर किया है।

 

 

पीएम मोदी मन की बात: कार्यक्रम में इन लोगों से पीएम ने की बात

मन की बात के 100वें एपिसोड में प्रधानमंत्री ने कई ऐसे लोगों से बात की जिनकी चर्चा वे मन की बात के कार्यक्रम में पहले कर चुके हैं। इनमें हरियाणा में जेंडर इक्वैलिटी के लिए काम करने वाले सुनील शामिल रहे जिनकी प्रेरणा से पीएम मोदी सेल्फी विद डॉटर अभियान चलाया था। इसके अलावा मणिपुर की कपड़ा बनाने वाली विजयशांति से पीएम ने बात की। वहीं कश्मीर के रहने वाले पेंसिल उद्योग से जुड़े मंजूर अहमद से बात की। कार्यक्रम के दौरान यूनेस्को की डीजी ने भी प्रधानमंत्री मोदी को 100वें एडिसोड को पूरा करने पर बधाई दी।

यह भी पढ़ें

PM Modi मन की बात@100: प्रधानमंत्री ने कहा- 'देश-दुनिया के उन सभी लोगों को धन्यवाद जिन्होंने मन की बात का 100वां एपिसोड सुना'