सार
पीएम मोदी महिलाओं का बहुत सम्मान करते हैं। पीएम से बुधवार को मन की बात में पिछले साल आने वाली कमला मोहरना ने मुलाकात की। इस दौरान वह पीएम के पांव में झुक गई। जवाब में पीएम मोदी भी मोहरना के पांव में दंडवत हो गए।
नेशनल डेस्क। लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी रोजाना ही रैलियां कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कल ओडिशा के केंद्रपाड़ा में मन की बात में 2023 में शामिल महिला कमला मोहरना से मुलाका की। कमला मोहरना एक स्वयं सहायता समूह का हिस्सा हैं और 'वेस्ट टू वेल्थ' के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण पर भी काम करती हैं। पीएम मोदी उनसे मिले तो उनके पांव में नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया। ये वाकई भावुक कर देने वाला क्षण था।
पीएम के पांव छूने पर भावुक हुईं कमला मोहरना
केंद्रपाड़ा में मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए पहुंची कमला मोहरना ने बताया कि मैं प्रधानमंत्री से मिलने गई तो मैं उनका आशीर्वाद लेने के लिए उनके पैरों की ओर झुकने लगी लेकिन उन्होंने ऐसा करने नहीं दिया। उल्टा पीएम मोदी खुद उनके पैरों में झुक गए और पांव छूते ही मुझसे ही आशीर्वाद देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि महिला अपने आप में पूज्यनीय होती हैं। पीएम का उनके प्रति ये सम्मान और व्यवहार वास्तव में भावुक कर देने वाला था।
पढ़ें ओडिशा में गरजे पीएम मोदी, एक साल में कैसे बिगड़ी नवीन बाबू की तबीयत, जांच तो करनी पड़ेगी
कमला मोहरना का वेस्ट टू वेल्थ प्लान
कमला मोहरना के वेस्ट टू वेल्थ प्लान के पीएम मोदी भी प्रशंसक हैं। कमला मोहरना के संगठन में वेस्ट मैटेरियल से डेकोरेटिव आइटम बनाने का काम किया जाता है। उनके वेस्ट टू वेल्थ प्लान में फिलहाल कुल 50 महिलाएं जुड़ चुकी हैं जो वेस्ट मैटीरियल से सुंदर डेकोरेटिव आइटम बनाती हैं। कमला मोहरना 2023 में पीएम मोदी के मन की बात में शामिल हुई थीं।
पीएम मोदी ने कमला मोहरना के कार्य की सराहना की
पीएम मोदी ने कमला मोहरना के वेस्ट टू वेल्थ कार्य की पीएम मोदी ने जमकर सराहना भी की। उन्होंने कहा कि कमला मोहरना महिला शक्तिकरण की दिशा में जो कार्य कर रही हैं। वह व्यक्ति के जीवन में सुधार लाने के साथ उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने में सहयोगी है।
वीडियो