सार
प्रधानमंत्री के साथ चर्चा में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स का सेलेक्शन हो चुका है। इन बच्चों को शिक्षा मंत्रालय द्वारा एक कंप्टीशन के दौरान सेलेक्ट किया गया है। परीक्षा पर चर्चा में क्लास 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स भाग लेंगे।
Pariksha par Charcha: बोर्ड परीक्षाओं के तारीखों का ऐलान हो चुका है। स्टूडेंट्स अपनी तैयारियों में जुट चुके हैं। परीक्षा को लेकर स्टूडेंट्स किसी तरह का तनाव न पाले इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'परीक्षा पर चर्चा' करेंगे। 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम का आयोजन 27 जनवरी को होगा। पीएम मोदी केवल स्टूडेंट्स ही नहीं उनके अभिभावकों को भी इस चर्चा में शामिल करेंगे। प्रधानमंत्री के साथ चर्चा में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स का सेलेक्शन हो चुका है। इन बच्चों को शिक्षा मंत्रालय द्वारा एक कंप्टीशन के दौरान सेलेक्ट किया गया है। परीक्षा पर चर्चा में क्लास 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स भाग लेंगे।
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद छात्रों को प्रशस्ति पत्र और परीक्षा पर चर्चा किट दी जाएगी। NCERT के निदेशक के सिग्नेचर से एक सर्टिफिकेट और ‘एग्जाम वॉरियर’ पुस्तक की एक कॉपी दी जाएगी। यह किताब अधिकतम 2,050 लोगों को दी जाएगी। इसके पीएम मोदी ने लिखा है। 2022 के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजन के लिए 12.12 मिलियन से अधिक बच्चों, 2.71 मिलियन शिक्षकों और 90,000 अभिभावकों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इस बार काफी अधिक स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
परीक्षा पर चर्चा का यह छठां संस्करण
दरअसल, पीएम मोदी 2018 से लगातार परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में इस बार भारतीय छात्रों के अलावा बड़ी संख्या में दुनिया के अलग-अलग देशों में रह रहे छात्र भी जुड़ते रहे हैं। परीक्षा पर चर्चा का पहला संस्करण 16 फरवरी, 2018 को आयोजित हुआ था। इसके बाद इसका दूसरा संस्करण 29 जनवरी, 2019 को हुआ था। जबकि तीसरा संस्करण 20 जनवरी 2020 को आयोजित किया गया था। इस दौरान कोरोना महामारी में परीक्षा न कराए जाने से स्टूडेंट्स और उनके अभिभावक काफी परेशान थे। चौथा संस्करण 7 अप्रैल 2021 को आयोजित किया गया था। जबकि पांचवां एडिशन 1 अप्रैल 2022 को आयोजित किया गया था।
यह भी पढ़ें:
Year ender 2022: कटार से भी तेज चली इन नेताओं की जुबान...पढ़िए वह बयान जिससे मच चुका है कत्लेआम
पीएम मोदी की साल 2022 की सबसे हिट फोटोज जिसने दुनिया की निगाहें अपनी ओर खींची...
उमा भारती के 5 बयान: बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक पर किया कटाक्ष, इस वजह से विवादों में रहा पिछला बयान