सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जी20 की सफलता को लेकर 4 किताबें रिलीज की हैं। इनमें भारत की अध्यक्षता में जी20 की सफलता को दर्शाया गया है।

 

PM Modi Releases Books. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की अध्यक्षता में जी20 की सफलता पर 4 किताबों का लोकार्पण किया है। यह किताबें भारत की जी20 सफलता को दर्शाने वाली हैं। यह किताबें जी20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट फिनाले कार्यक्रम के दौरान रिलीज की गई हैं। इन्हें जी20 इंडिया वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है। यह किताबें ई-बुक फॉर्मेट में उपलब्ध हैं।

पीएम मोदी ने रिलीज की किताबें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन किताबों का लोकार्पण किया है, इनमें जी20 के दौरान भारत की संस्कृति और विविधता तो दर्शाया गया है। जी20 डेलीगेट्स को भारत की संस्कृति से अवगत कराया गया है। इंडियाज जी20 प्रेसीडेंटी के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर इसकी घोषणा की गई। सोशल मीडिया पर लिखा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 किताबों का लोकार्पण किया गया है। जी20 वेबसाइट और एप पर यह किताबें ई-बुक फॉर्मेट में उपलब्ध हैं। इनमें द ग्रैंड सक्सेस ऑफ जी20 प्रेसीडेंसी-विजनरी लीडरशिप, इंक्लूसिव अप्रोच-इंडियाज जी20 प्रेसीडेंसी, वसुधैव कुटुंबकम नाम दिए गए हैं।

भारत की अध्यक्षता में मिली उपलब्धियां

इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस टीम का नेतृत्व विदेश मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी और डिप्टी डायरेक्टर जनरल आईसीसीआर अभय कुमार ने किया। उनकी अगुवाई में आईसीसीआर के डायरेक्टर जनरल कुमार तुहिन ने करीब 300 सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। इनमें 1700 कलाकारों ने कुल 60 स्थानों पर प्रस्तुतियां दीं। भारत की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम विदेश डेलीगेट्स को काफी पसंद भी आए। इन कार्यक्रमों के माध्यम से भारत की कला, संस्कृति, परंपरा, लोक कला, लोक नृत्य आदि को दर्शाने का काम किया गया। इन कार्यक्रम को देश के अलग-अलग शहरों में जी20 सम्मेलनों के दौरान आयोजित किया गया। हर कार्यक्रम अपने आप में यूनिक थीम के साथ पेश किया गया। इसके जरिए भारत ने दुनिया के सामने यह दिखाया कि भारत की प्राचीन परंपरा, कला और संस्कृति कितनी समृद्ध है।

यह भी पढ़ें

Vibrant Gujarat Summit: पीएम मोदी बोले- डंडे के डर से नहीं आते थे मंत्री, केंद्र सरकार नहीं चाहती थी विकास