सार
Lok Sabha Budget session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण (President’s Address) पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देते हुए विपक्षी दलों, विशेषकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party - AAP) पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों के लिए आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) योजना चलाई लेकिन कुछ राज्यों ने इसे रोककर गरीबों को संकट में डाल दिया।
कुछ लोग Jacuzzi और शीशमहल में व्यस्त
प्रधानमंत्री ने बिना नाम लिए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर तंज कसते हुए कहा कि जब भाजपा (BJP) सरकार हर घर में नल का जल (Tap Water) पहुंचाने के लिए काम कर रही है, तब कुछ लोग जैकुज़ी (Jacuzzi) और लग्जरी बाथरूम बनाने में व्यस्त हैं। उन्होंने आप (AAP) को निशाने पर लेते हुए इसे 'आपदा (AAPda)' बताया और कहा कि यह पार्टी युवाओं के भविष्य के लिए खतरा बन चुकी है।
युवाओं को धोखा दे रही हैं कुछ पार्टियां
पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी पूरी तरह से टेक्नोलॉजी आधारित (Technology Driven) है और इसीलिए इस साल के बजट (Budget) में डीप टेक्नोलॉजी (DeepTech Domain) में निवेश की बात कही गई है। उन्होंने कहा: हम युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं, लेकिन कुछ राजनीतिक दल चुनावों के दौरान भत्तों के वादे करते हैं और फिर उन्हें पूरा नहीं करते। ये दल युवाओं के लिए एक 'आपदा (AAPda)' बन गए हैं।
- संसद Budget Session में मोदी का पलटवार, कहा-वे हताशा में कुछ भी बोल देते...
- ट्रंप के शपथ में मोदी को न्योता दिलाने अमेरिका गए थे EAM? क्या बोले एस.जयशंकर
2014 से पहले मेडिकल कॉलेज सिर्फ 387 थे अब...
प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य सुविधाओं (Healthcare System) में सुधार की बात करते हुए कहा कि 2014 से पहले देश में केवल 387 मेडिकल कॉलेज (Medical Colleges) थे लेकिन अब इनकी संख्या बढ़कर 780 हो गई है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का उद्देश्य है कि हर नागरिक को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें।
आयुष्मान भारत से गरीबों को राहत लेकिन कुछ राज्यों ने रोका
पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) पर स्वास्थ्य को लेकर चर्चा हो रही है और संविधान (Constitution) भी सभी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की गारंटी देता है। उन्होंने कहा: हमारी कोशिश है कि हर गरीब को आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) योजना का 100% लाभ मिले लेकिन कुछ राजनीतिक दल अपनी संकीर्ण सोच और पुराने विचारों के कारण गरीबों के लिए अस्पतालों के दरवाजे बंद कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए तुष्टिकरण की राजनीति (Appeasement Politics) को खत्म करना होगा, ताकि हर वर्ग को उसका हक मिल सके। पीएम मोदी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ दल केवल चुनिंदा लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए नीतियां बनाते हैं और बाकी जनता को तकलीफ में डालते हैं। उन्होंने कहा: हमने तुष्टिकरण की राह को छोड़ा है। हर वर्ग, हर समाज को समान अवसर मिलना चाहिए। कुछ दलों की मानसिकता ऐसी है कि वे केवल कुछ गिने-चुने लोगों को लाभ पहुंचाते हैं और बाकी जनता को प्रताड़ित करते हैं।
यह भी पढ़ें:
नेहरू-राहुल से लेकर केजरीवाल तक पर तीखे वार, संसद में मोदी की 10 बड़ी बातें