प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय शिल्पकला को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है। इस बार जयपुर वॉच कंपनी की एक अद्भुत कलाई घड़ी के जरिए उन्होंने ये काम किया है। सितंबर से नवंबर तक कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में उन्हे इसे पहने देखा गया है।

PM Modi Special Roman Baagh Watch: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय शिल्पकला को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है। इस बार जयपुर वॉच कंपनी की एक अद्भुत कलाई घड़ी के जरिए उन्होंने ऐसा किया है। बता दें कि सितंबर से नवंबर तक कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में उन्हें रोमन बाग नाम की यह घड़ी पहने देखा गया है, जो विरासत, इनोवेशन और राष्ट्रीय गौरव को दिखाती है।

1947 से जुड़ी एक खास चीज डायल को बनाती है खास

रोमन बाग घड़ी को जो चीज सबसे अलग बनाती है, वो है इसका खास डायल। इसमें 1947 का असली एक रुपये का सिक्का लगा है, जिस पर भारत के मशहूर बाघ का चित्र बना है। यह डिजाइन न सिर्फ आर्टिस्टिक है, बल्कि यह उसी साल भारत द्वारा किए गए उस शक्तिशाली बदलाव का भी प्रतीक है, जब भारत ने आजादी की ओर कदम बढ़ाते हुए अपनी एक अलग पहचान बनाई। यह डिजाइन "मेक इन इंडिया" के उस विजन से भी मेल खाता है, जिसका प्रधानमंत्री मोदी पूरे जोश के साथ समर्थन करते हैं।

घड़ी में जापानी मियोटा ऑटोमेटिक मूवमेंट

रोमन बाग घड़ी को टिकाऊ 316L स्टेनलेस स्टील से बने एक मज़बूत 43mm केस के साथ बनाया गया है। इसके अंदर एक भरोसेमेंद जापानी मियोटा ऑटोमैटिक मूवमेंट है, जो अपने बेहतरीन प्रदर्शन और डेली एक्यूरेसी के लिए जाना जाता है। ट्रांसपेरेंट केस-बैक वॉच लवर्स को इसके मैकेनिक्स की एक झलक देता है, जबकि सफायर क्रिस्टल स्क्रैच रेजिस्टेंस को बढ़ाते हैं। इस घड़ी की प्रीमियम फिनिश और ऐतिहासिक महत्व इसे एक साधारण एक्सेसरीज से कहीं बढ़कर बनाते हैं।

यूनीक चीजों को लग्जरी घड़ियों में बदलती है जयपुर वॉच कंपनी

गौरव मेहता द्वारा स्थापित, जयपुर वॉच कंपनी यूनीक भारतीय वस्तुओं, सिक्कों, टिकटों, ट्रेडिशनल मोटिफ्स को लग्जरी घड़ियों में बदलने के लिए जानी जाती है। ग्लोबल ब्रैंड्स के बड़े नामों और तगड़े कॉम्पिटीशन के बीच भारतीय लग्जरी डिजाइन को इस ब्रांड ने लगातार एक अलग पहचान दिलाई है। रोमन बाग की घड़ी पहनकर प्रधानमंत्री मोदी घरेलू ब्रांडों की बढ़ती उत्कृष्टता को उजागर करते हैं। इस ब्रैंड की वजह से भारतीय रचनात्मकता और लग्जरी शिल्प कौशल विश्व मंच पर चमकने के लिए तैयार है। 
(इमेज क्रेडिट: Instagram@indianwatchconnoiseur)