सार

बीकानेर पहुंचे प्रधानमंत्री, अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाइवे सहित 24300 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देंगे।

 

PM Modi in Bikaner: राजस्थान के बीकानेर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी को जोरदार स्वागत लोगों ने किया। पीएम के काफिले के साथ अनोखे तरीके से साइकिल रैली निकालकर स्वागत किया गया। इस दौरान भारी बारिश हो रही थी लेकिन स्वागत करने पहुंचे लोगों का जोश कम नहीं हो सका। बारिश में भीगते हुए सड़क के दोनों किनारे खड़े लोगों ने पीएम का स्वागत किया। साइकिल रैली लेकर पीएम के काफिला संग चल रहे लोगों ने भी भीगते हुए साइकिल चलाई।

बीकानेर पहुंचे प्रधानमंत्री, अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाइवे सहित 24300 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दी। पीएम मोदी ने नौरंगदेसर गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए राजस्थान का विकास नहीं होने को लेकर कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार धन भेजती है तो राज्य सरकार उसका उपयोग जनता या राज्य के विकास के लिए नहीं करती है।

 

अशोक गहलोत और कांग्रेस सरकार पर सीधा हमलावर रहे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने बेटे का भविष्य बचाने में लगे हुए हैं। प्रदेश के बेटे-बेटियों से कोई मतलब नहीं हैं। कई मंत्री इसे लेकर उन पर खार खाए हुए हैं। गहलोत सरकार में एक गुट को लूट की खुली छूट मिली हुई है। अब भ्रष्टाचार की नूरा कुश्ती बहुत हुई, अब लोकतंत्र के अखाड़े में जनता जनार्दन फैसला करेगी। अब राजस्थान को परिवाद नहीं विकासवाद चाहिए। यहां पेपर लीक की पूरी इंडस्ट्री खुल गई है। यानी यहां युवाओं के भविष्य से खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है। पढ़िए पीएम मोदी ने और क्या-क्या कहा…

अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाइवे से 26 घंटे की दूरी महज 13 घंटे में होगी पूरी

पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश के दूसरे सबसे लंबे एक्सप्रेस हाइवे की सौगात दी है। पंजाब के अमृतसर से गुजरात के जामनगर को जोड़ने वाले इस एक्सप्रेस हाइवे के बन जाने के बाद दोनों शहरों के बीच की दूसरी 1430 किलोमीटर से 1316 किलोमीटर रह जाएगी। यही नहीं अब दोनों शहरों के बीच 26 घंटे की बजाय 13 घंटे में सफर तय किया जा सकेगा। पढ़िए पीएम मोदी के बीकानेर यात्रा से जुड़ी अन्य खबरें…