09:35 AM (IST) Jun 21
डल लेक के पास पीएम मोदी ने लोगों संग सेल्फी ली

एसकेआईसीसी में योग करने के बाद पीएम मोदी बाहर आए और डल लेक के पास गए। जहां पहले वह योग करने वाले थे लेकिन बारिश के कारण स्थान बदलना पड़ा। यहां पीएम मोदी ने काफी संख्या में जुटे लोगों के साथ बातचीत की और सेल्फी भी ली। 

 

 

09:05 AM (IST) Jun 21
दिल्ली में जेपी नड्डा समेत अन्य नेताओं ने किया योग

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी के अलावा विश्व भर में लोगों की योग करती तस्वीरें सामने आ रही। दिल्ली में भाजपा नेता जेपी नड्डा ने भी कई नेताओं और पदाधिकारियों के साथ योग किया। उन्होंने योग को स्वास्थ्य के लिए लाभदायक बताया।

 

08:57 AM (IST) Jun 21
पीएम मोदी एसकेआईसीसी के हॉल में कर रहे योग

पीएम मोदी एसकेआईसीसी के हॉल में योगासन कर रहे हैं। पीएम मोदी के साथ हॉल में कुछ खास गिने चुने लोगों को ही स्थान दिया है। बारिश के कारण पीएम के योग स्थान में बदलाव किया गया है। पीएम मोदी इस बार 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का नेतृत्व कर रहा है।

 

 

08:08 AM (IST) Jun 21
पीएम मोदी ने कहा- आज विश्व भर में योग को लेकर लोग जागरूक हो रहे

पीएम मोदी ने एसकेआईसीसी में अपने संबोधन में कहा कि जम्मू कश्मीर योग साधना की भूमि है। आज विश्व भर में योग को लेकर लोग जागरूक हो रहे हैं। जर्मनी में योग के डेढ़ हजार से अधिक सेंटर हैं। योग शिक्षा और स्वास्थ्य के रूप में भी अवसर दे रहा है। 

 

 

07:28 AM (IST) Jun 21
कुपवाड़ा और कठुआ में भी योग दिवस का दिख रहा उत्साह

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। हालांकि मौसम ठीक नहीं होने के कारण थोड़ी असुविधा हो रही है लेकिन पीएम मोदी के साथ योग कार्यक्रम में जुड़ने के लिए सभी ने अपने स्थान पर आसन जमा लिया है। कठुआ में भी काफी संख्या में लोग योग करने के लिए जुटे हुए हैं। 

07:00 AM (IST) Jun 21
श्रीनगर में मौसम बिगड़ा, डेढ़ घंटे से हो रही लगातार बारिश

पीएम मोदी श्रीनगर में हैं और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का नेतृत्व करने जा रहे हैं। वह योग एसकेआईसीसी में योग करेंगे, लेकिन इस दौरान शहर में भीषण बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक-दो घंटे बारिश होते रहने की उम्मीद है। 

06:42 AM (IST) Jun 21
पीएम मोदी के साथ 6 हजार लोग करेंगे योग

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ करीब 6 हजार से अधिक लोग आज श्रीनगर में योग करेंगे। एसकेआईसीसी में योग दिवस समारोह के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। 

Read more Articles on