PM Narendra Modi Odisha Visit: प्रधानमंत्री मोदी शनिवार, 27 सितंबर को ओडिशा में 60,000 करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें टेलीकॉम, रेलवे, हायर एजुकेशन, स्किल डेवलपमेंट, हेल्थ और ग्रामीण आवास शामिल हैं। 

PM Modi Odisha Visit Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को ओडिशा के झारसुगुड़ा का दौरा करेंगे। इस दौरान वे 60,000 करोड़ रुपए से ज्यादा के विकासकार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इन प्रोजेक्ट्स में टेलीकॉम, रेलवे, हायर एजुकेशन, हेल्थ, स्किल डेवलपमेंट और ग्रामीण आवास जैसे क्षेत्र शामिल हैं। प्रधानमंत्री इस अवसर पर आम जनता को भी संबोधित करेंगे।

ओडिशा को टेलीकॉम सेक्टर में सौगात

प्रधानमंत्री मोदी 97,500 से ज्यादा 4G टॉवर्स का शुभारंभ करेंगे, जिन पर करीब 37,000 करोड़ रुपए की लागत आई है। इसमें 92,600 से ज्यादा टॉवर्स BSNL द्वारा, 18,900 टॉवर्स डिजिटल भारत निधि के तहत शामिल हैं, जो करीब 26,700 दूरदराज और LWE प्रभावित गांवों को कनेक्ट करेंगे, जिससे 20 लाख नए सब्सक्राइबर लाभान्वित होंगे। ये सभी टॉवर्स सौर ऊर्जा से चलने वाले हैं और भारत का सबसे बड़ा ग्रीन टेलिकॉम नेटवर्क बनेंगे।

रेलवे प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी कई रेलवे प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और समर्पण करेंगे। इनमें संबलपुर-सारला रेल फ्लाईओवर, कोरापुट-बैगुड़ा लाइन का डबलिंग और मणाबर-कोरापुट-गोराबुर लाइन शामिल हैं। पीएम अमृत भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, जो बरहमपुर से उदना (सूरत) तक चलेगी। यह पर्यटन, रोजगार और व्यापार को बढ़ावा देगी और सस्ती और आरामदायक यात्रा सुविधा देगी।

एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स

प्रधानमंत्री 8 IITs (तिरुपति, पलक्कड़, भिलाई, जम्मू, धारवाड़, जोधपुर, पटना और इंदौर) का शिलान्यास करेंगे। कुल निवेश 11,000 करोड़ रुपए का होगा। इससे अगले 4 सालों में 10,000 नए छात्रों के लिए सीटें बढ़ेंगी, 8 रिसर्च पार्क्स बनेंगे, जो इनोवेशन और R&D को मजबूत करेंगे। इसके अलावा MERITE स्कीम के तहत 275 राज्य इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक संस्थानों में क्वॉलिटी, रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की जाएगी।

ओडिशा कौशल विकास परियोजना फेज II

ओडिशा कौशल विकास परियोजना फेज II अब पूरी गति से चल रही है। बरहमपुर और संभलपुर में वर्ल्ड स्किल सेंटर तैयार किए जा रहे हैं, जहां एग्रीटेक, रिन्यूएबल एनर्जी, रिटेल, मार्जिन और हॉस्पिटैलिटी जैसे सेक्टर्स में ट्रेनिंग दिया जाएगा। इसके अलावा, 5 ITIs को अपग्रेड किया जाएगा और 25 ITIs को सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा। नई प्रिसिजन इंजीनियरिंग बिल्डिंग के माध्यम से छात्रों को आधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण भी मिलेगा। डिजिटल एजुकेशन सेक्टर में भी बड़ी पहल हो रही है। 130 हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन में Wi-Fi सुविधा के जरिए 2.5 लाख छात्रों को मुफ्त डेटा उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे वे ऑनलाइन लर्निंग का पूरा फायदा उठा सकेंगे।

हेल्थ सेक्टर में वर्ल्ड क्लास फैसेलिटीज

हेल्थकेयर सेक्टर में ओडिशा में वर्ल्ड क्लास सुविधा लाने का काम तेजी से चल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में, MKCG मेडिकल कॉलेज, बरहमपुर और VIMSAR, संभलपुर को सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल में बदला जाएगा। इस परियोजना के तहत बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जाएगी और ट्रॉमा केयर, डेंटल कॉलेज, मातृ और शिशु देखभाल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही, अकादमिक इंफ्रास्ट्रक्चर को भी विकसित किया जाएगा, ताकि चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा दोनों में गुणवत्ता बेहतर हो सके।

ग्रामीण आवास के तहत गरीब और कमजोर वर्ग को पक्के मकान

ग्रामीण आवास के क्षेत्र में गरीब और कमजोर वर्ग के लिए बड़ी पहल की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 50,000 लाभार्थियों को अंत्योदय गृह योजना के तहत मंजूरी पत्र देंगे। इस योजना के तहत लाभार्थियों को पक्के मकान दिए जाएंगे और वित्तीय सहायता भी दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी ने किया स्वदेशी अपनाने का आह्वान, ये हैं WhatsApp, Gmail और PowerPoint के इंडियन विकल्प, जानिए

इसे भी पढ़ें-रूसी उप प्रधानमंत्री ने मिले पीएम मोदी, कृषि, उर्वरक क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर हुई बात