प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratistha) समारोह की झलकियों वाला वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कहा है कि यह कई वर्षों तक हमारी यादों में बना रहेगा।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अयोध्या में हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratistha) समारोह की झलकियों वाला वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। इसके साथ ही पीएम ने पोस्ट किया, "कल 22 जनवरी को हमने अयोध्या में जो देखा, वह आने वाले कई वर्षों तक हमारी यादों में बना रहेगा।"

Scroll to load tweet…

पीएम ने 3 मिनट 5 सेकंड का वीडियो शेयर किया है। इसमें प्राण प्रतिष्ठा समारोह के खास लम्हों को दिखाया गया है। वीडियो में पीएम को प्रभु श्रीराम की पूजा करते देखा जा सकता है। वीडियो में राम मंदिर का विहंगम दृश्य दिख रहा है। वायुसेना के हेलीकॉप्टर को राम मंदिर परिसर में फूलों की बारिश करते देखा जा सकता है। वीडियो में राम मंदिर में भगवान श्रीराम के विराजने पर भावुक देखा जा सकता है।

सोमवार को हुई राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा

गौरतलब है कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को संपन्न हुई। इसके साथ ही प्रभु श्रीराम अयोध्या के राम मंदिर में विराज गए। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए करीब 8 हजार गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया था। अनुष्ठान के मुख्य यजमान पीएम नरेंद्र मोदी थे। गर्भगृह में उनके साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। सोमवार को सिर्फ आमंत्रित अतिथियों को रामलला के दर्शन करने का लाभ मिला। आम लोगों के लिए रामलला के दर्शन मंगलवार सुबह से शुरू हुए हैं।

कड़ाके की ठंड के बाद भी राम मंदिर आए भक्तों का उल्लास देखते ही बन रहा है। मंदिर परिसर के बाहर भक्तों की भारी भीड़ है। सुबह 3 बजे से ही लोग लाइन में लग गए थे। मंदिर परिसर में लगातार लोग 'जय श्री राम' के नारे लगा रहे हैं।