सार

सिकंदराबाद और विशाखापत्तनम को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत 15 जनवरी को होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 
 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 15 जनवरी को सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

वंदे भारत ट्रेन शुरू करने के लिए हैदराबाद के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय रेल मेंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी मौके पर मौजूद रहेंगे। ट्रेन सुबह 10:30 बजे रवाना होगी।

आठवें वंदे भारत ट्रेन की होगी शुरुआत 
रविवार को सिकंदराबाद से भारत के आठवें वंदे भारत ट्रेन सेवा की शुरुआत होगी। तेलुगु भाषी दो राज्यों तेलंगाना और आंध्रप्रदेश को जोड़ने वाली यह पहली वंदे भारत ट्रेन होगी। यह ट्रेन सिकंदराबाद से विशाखापत्तनम के बीच चलेगी। दोनों शहरों के बीच की दूरी करीब 700 किलोमीटर है। ट्रेन आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम, राजमुंदरी व विजयवाड़ा और तेलंगाना के खम्मम, वारंगल व सिकंदराबाद स्टेशनों पर रुकेगी। 

सिकंदराबाद से विशाखापत्तनम जाने में लगेंगे आठ घंटे
इस ट्रेन से सिकंदराबाद से विशाखापत्तनम जाने में करीब आठ घंटे लगेंगे। इससे तेलंगाना और आध्रप्रदेश के लोगों को काफी फायदा होगा। गौरतलब है कि वंदे भारत ट्रेन भारत में बनाई गई अत्याधुनिक ट्रेन है। इसे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह ट्रेन लोगों को तेज रफ्तार के साथ ही सुविधाजनक यात्रा का अनुभव दे रही है। 

यह भी पढ़ें- जोशीमठ के विस्थापितों को मिलेगा मनरेगा में काम, हर घर के लिए मुआवजा का ऐलान, जानिए एक परिवार को कितना मिलेगा?

बुधवार को हुआ था पथराव
गौरतलब है कि बुधवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव हुआ था। ट्रायल रन पूरा होने के बाद ट्रेन विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन से मरीपालेम में कोच मेंटेनेंस सेंटर जा रही थी। इसी दौरान कुछ उपद्रवी तत्वों ने ट्रेन पर पथराव किया था। इसके चलते एक कोच के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए थे।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी, पहाड़ों ने ओढ़ ली सफेद चादर, बढ़ेगा सर्दी का सितम, देखें 10 तस्वीरें