सार

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज (26 दिसंबर) दिल्ली स्थित मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 'वीर बाल दिवस-Veer Bal Diwas' के ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री लगभग 300 बाल कीर्तनियों द्वारा किए जाने वाले 'शब्द कीर्तन' में शामिल हुए।

नई दिल्ली. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (26 दिसंबर) को दोपहर दिल्ली स्थित मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 'वीर बाल दिवस-Veer Bal Diwas' के ऐतिहासिक कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री लगभग 300 बाल कीर्तनियों द्वारा किए जाने वाले 'शब्द कीर्तन' में शामिल हुए। इस महत्वपूर्ण अवसर पर प्रधानमंत्री दिल्ली में लगभग इतने ही बच्चों द्वारा मार्च-पास्ट को झंडी दिखाकर रवाना किया। पढ़िए पूरी डिटेल्स...

भारत आज पहला 'वीर बाल दिवस' मना रहा है
मोदी ने कहा-भारत आज पहला 'वीर बाल दिवस' मना रहा है। 'शहीदी सप्ताह' और 'वीर बाल दिवस' निस्संदेह भावनाओं से जुड़े हुए हैं, लेकिन ये निश्चित रूप से अंतहीन प्रेरणा लेकर चलते हैं। भारत आज पहला 'वीर बाल दिवस' मना रहा है। 'वीर बाल दिवस' हमें याद दिलाएगा कि दश गुरुओं का योगदान क्या है, देश के स्वाभिमान के लिए सिख परंपरा का बलिदान क्या है! 'वीर बाल दिवस' हमें बताएगा कि- भारत क्या है, भारत की पहचान क्या है! मैं वीर साहिबजादों के चरणों में नमन करते हुए उन्हें कृतज्ञ श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इसे मैं अपनी सरकार का सौभाग्य मानता हूं कि उसे आज 26 दिसंबर के दिन को 'वीर बाल दिवस' के तौर पर घोषित करने का मौका मिला। मैं पिता दशमेश गुरु गोविंद सिंह जी और सभी गुरुओं के चरणों में भी भक्तिभाव से प्रणाम करता हूं। मैं मातृशक्ति की प्रतीक माता गुजरी के चरणों में भी अपना शीश झुकाता हूं।

इतिहास से लेकर किवदंतियों तक...
मोदी ने कहा-इतिहास से लेकर किंवदंतियों तक, हर क्रूर चेहरे के सामने महानायकों और महानायिकाओं के भी एक से एक महान चरित्र रहे हैं। लेकिन ये भी सच है कि, चमकौर और सरहिंद के युद्ध में जो कुछ हुआ, वो ‘भूतो न भविष्यति' था।एक ओर धार्मिक कट्टरता में अंधी इतनी बड़ी मुगल सल्तनत, 
दूसरी ओर, ज्ञान और तपस्या में तपे हुए हमारे गुरु, भारत के प्राचीन मानवीय मूल्यों को जीने वाली परंपरा! चमकौर और सरहंद की लड़ाई वास्तव में अविस्मरणीय है। ये 3 शताब्दी पहले हमारी भूमि पर हुआ था। लेकिन अतीत इतना पुराना नहीं है कि भुला दिया जाए। इन सभी के बलिदानों को हमेशा याद रखा जाएगा। 

एक और मजहबी उन्माद
मोदी ने कहा-एक ओर आतंक की पराकाष्ठा, तो दूसरी ओर आध्यात्म का शीर्ष ! एक ओर मजहबी उन्माद, तो दूसरी ओर सबमें ईश्वर देखने वाली उदारता! इस सबके बीच, एक ओर लाखों की फौज, और दूसरी ओर अकेले होकर भी निडर खड़े गुरु के वीर साहिबजादे! ये वीर साहिबजादे किसी धमकी से डरे नहीं, किसी के सामने झुके नहीं। अगर हमें भारत को भविष्य में सफलता के शिखरों तक लेकर जाना है, तो हमें अतीत के संकुचित नजरियों से भी आज़ाद होना होगा। इसलिए, आजादी के 'अमृतकाल' में देश ने 'गुलामी की मानसिकता से मुक्ति' का प्राण फूंका है। उस दौर की कल्पना करिए! औरंगजेब के आतंक के खिलाफ, भारत को बदलने के उसके मंसूबों के खिलाफ, गुरु गोविंद सिंह जी पहाड़ की तरह खड़े थे।

लेकिन, जोरावर सिंह साहब और फतेह सिंह साहब जैसे कम उम्र के बालकों से औरंगजेब और उसकी सल्तनत की क्या दुश्मनी हो सकती थी? वो दीवार में जिंदा चुन गए, लेकिन उन्होंने उन आततायी मंसूबों को हमेशा के लिए दफन कर दिया। वो दीवार में जिंदा चुन गए, लेकिन उन्होंने उन आततायी मंसूबों को हमेशा के लिए दफन कर दिया। साहिबजादों ने इतना बड़ा बलिदान और त्याग किया, अपना जीवन न्यौछावर कर दिया, लेकिन इतनी बड़ी 'शौर्यगाथा' को भुला दिया गया।  लेकिन अब 'नया भारत' दशकों पहले हुई एक पुरानी भूल को सुधार रहा है। 

हम सौभाग्यशाली हैं
मोदी ने कहा-हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें बाल राम के 'ज्ञान' से लेकर उनके 'शौर्य' तक, गुरु वशिष्ठ के आश्रम से लेकर गुरु विश्वामित्र के आश्रम तक मूल्यों और सिद्धांतों को संजो कर रखना है।हम आजादी के 'अमृत महोत्सव' में देश के स्वाधीनता संग्राम के इतिहास को पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रहे हैं। स्वाधीनता सेनानियों, वीरांगनाओं, आदिवासी समाज के योगदान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हम काम कर रहे हैं।

pic.twitter.com/a80Lu9O62A

पूरे देश में हो रहे कार्यक्रम
साहिबजादों के अनुकरणीय साहस(courage of the Sahibzades) की कहानियों के बारे में नागरिकों, विशेष रूप से छोटे बच्चों को अवगत कराने और एजुकेटेड करने के लिए केंद्र सरकार पूरे देश में इंटरैक्टिव और भागीदारी कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इस प्रयास में देश भर के स्कूलों और कॉलेजों में निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं और अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। रेलवे स्टेशनों, पेट्रोल पंपों, हवाईअड्डों आदि जैसे सार्वजनिक स्थलों पर डिजिटल प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। पूरे देश में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जहां गणमान्य व्यक्ति साहिबजादों की जीवन गाथा और बलिदान सुनाएंगे।

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के दिन, 9 जनवरी 2022 को प्रधान मंत्री ने घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को श्री गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत को 'वीर बाल दिवस' के रूप में मनाया जाएगा।

पीएम मोदी 30 दिसंबर को पश्चिम बंगाल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे
कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को व्यस्त हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी मार्ग पर पश्चिम बंगाल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा कि आधुनिक यात्री सुविधाओं वाली सुपरफास्ट ट्रेन को दोनों दिशाओं में चलने में लगभग 7.5 घंटे लगेंगे। उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे।''

उन्होंने कहा कि यह सप्ताह में छह दिन चलेगी। ट्रेन सुबह 6 बजे हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी और दोपहर 1.30 बजे न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पहुंचेगी। एक घंटे के ठहराव के बाद यह उत्तर बंगाल स्टेशन से दोपहर 2.30 बजे प्रस्थान करेगी और रात 10 बजे हावड़ा पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि नीले और सफेद रंग का 16 कोच वाला रैक पूर्व रेलवे के लिलुआ लोको शेड में पहले ही पहुंच चुका है। 

 https://t.co/3mvAuYQnwN

यह भी पढ़ें
GJ-POLLS पर अमित शाह का AAP पर करार प्रहार-'गुजरात हमेशा भगवा संगठन का गढ़ था और रहेगा'
मन की बात: PM बोले-दुनिया के कई देशों में बढ़ रहा कोरोना, मास्क और हाथ धुलने जैसी सावधानियों का रखना है ध्यान