लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया है कि नए संसद भवन का अभी निर्माण चल रहा है। राष्ट्रपति पुराने संसद भवन में दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी। बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा। 

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को उन अटकलों पर विराम लगा दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नए संसद भवन में दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित कर सकती हैं। ओम बिरला ने शुक्रवार को ट्वीट कर बताया कि राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को मौजूदा भवन में संबोधित करेंगी। नया संसद भवन अभी भी निर्माणाधीन है।

Scroll to load tweet…

31 जनवरी से शुरू होगा बजट सत्र
संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा। बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा। 13 मार्च से 6 अप्रैल तक बजट सत्र का दूसरा चरण चलेगा। इस बीच, सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पूरे सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना की जानकारी देने वाली वेबसाइट से शुक्रवार को नए संसद भवन की कुछ तस्वीरों को हटा दिया गया। नए संसद भवन का निर्माण सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास का हिस्सा है।

3 km लंबे राजपथ का किया जा रहा कायाकल्प
सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट तक तीन किलोमीटर लंबे राजपथ का कायाकल्प किया जा रहा है। यहां कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट, प्रधानमंत्री का नया ऑफिस और आवास और एक नए उप-राष्ट्रपति एन्क्लेव का निर्माण किया जा रहा है। यह परियोजना केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के अधीन है।

यह भी पढ़ें- WFI अध्यक्ष बृजभूषण पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप की जांच के लिए IOA ने बनाई समिति, खेल मंत्री से मिलने पहुंचे एथलीट

दिसंबर 2020 में पीएम ने रखी थी आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2020 में नए संसद भवन के निर्माण की आधारशिला रखी थी। संसद भवन को आधुनिक सुविधाओं और उन्नत सिक्योरिटी फीचर से लैस किया गया है। टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड नए संसद भवन का निर्माण कर रहा है। इसमें भारत की लोकतांत्रिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए भव्य संविधान हॉल, संसद सदस्यों के लिए लाउंज, पुस्तकालय, कई समिति कक्ष, डिनर एरिया और पर्याप्त पार्किंग स्पेस होगा।

यह भी पढ़ें- गुरमीत राम रहीम को फिर मिली 40 दिन की पैरोल, दो शिष्याओं से रेप के मामले में काट रहा 20 साल जेल की सजा