सार
केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र सरकार के अनुरोध को स्वीकार करते हुए किसान फसल बीमा योजना की लास्ट डेट बढ़ा दी है।
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है। खरीफ फसलों के बीमा की अंतिम तारीख को अब 15 जुलाई से बढ़ाकर 23 जुलाई कर दी गई है। महाराष्ट्र सरकार के अनुरोध के बाद मोदी सरकार ने यह फैसला लिया है।
महाराष्ट्र सरकार ने लास्ट डेट बढ़ाने की मांग की थी
महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ फसलों के बीमा के लिए अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की थी। उद्धव सरकार ने बताया था कि राज्य के 46 लाख किसानों ने फसल बीमा के लिए आवेदन किया है लेकिन बहुत संख्या में किसानों ने अभी आवेदन नहीं किया है। बचे हुए किसानों को भी बीमा योजना का लाभ मिल सके इसके लिए लास्ट डेट बढ़ाई जानी चाहिए।
केंद्र सरकार ने मानी महाराष्ट्र सरकार की रिक्वेस्ट
केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र सरकार के अनुरोध को मानते हुए खरीफ सीजन 2021 के लिए फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि आठ दिन बढ़ा दी है। अब 15 जुलाई नहीं बल्कि 23 जुलाई तक आवेदन हो सकेगा।
यह भी पढ़ें:
Road to Tokyo 2020 ओलंपिक क्विज़ में हिस्सा लें और हर दिन भारतीय टीम की जर्सी जीतने का मौका पाएं
NHRC रिपोर्ट में बंगाल का सचः 29 मर्डर, 12 रेप, 940 आगजनी, कोई अस्मत बचाने चीखता रहा-कोई आशियाना
राजद्रोह पर SC की तल्ख टिप्पणी- अंग्रेजों ने महात्मा गांधी को चुप कराने इसका इस्तेमाल किया था