सार
भारत ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए मालदीव को 25 करोड़ डॉलर की मदद उपलब्ध कराई। अगर 25 करोड़ डॉलर को भारतीय करंसी में कंटवर्ट किया जाए तो ये करीब 1840.25 करोड़ होगा। भारत से इस मदद के मिलने के बाद मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने हिंदी में भारत का शुक्रिया अदा किया था।
नई दिल्ली. भारत ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए मालदीव को 25 करोड़ डॉलर की मदद उपलब्ध कराई। अगर 25 करोड़ डॉलर को भारतीय करंसी में कंटवर्ट किया जाए तो ये करीब 1840.25 करोड़ होगा। भारत से इस मदद के मिलने के बाद मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने हिंदी में भारत का शुक्रिया अदा किया था, जिसका जवाब अब पीएम मोदी ने राष्ट्रपति की सराहना करके दिया है।
इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने किया था ये ट्वीट
मालदीव का राष्ट्रपति ने भारत से मदद मिलने के बाद ट्वीट कर धन्यवाद किया था। उन्होंने लिखा, 'जब भी मालदीव को जरूरत हुई तो भारत उसके साथ खड़ा मिला। मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सरकार और लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने हमें 25 करोड़ डॉलर की आर्थिक सहायत प्रदान की।'
नरेंद्र मोदी ने दिया राष्ट्रपति के ट्वीट का जवाब
वहीं, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के ट्वीट का जवाब दिया और लिखा, 'राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह आपकी भावनाओं की कद्र करता हूं। भारत और मालदीव, एक करीबी दोस्त और पड़ोसी देश होने के नाते हम आगे भी स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था में एक-दूसरे का सहयोग करेंगे, जो कि कोविड-19 के कारण प्रभावित हो रही है।'