सार
तमिलनाडु के मदुरै में पीएम नरेंद्र मोदी ने टीवीएस ओपन मोबिलिटी नेटवर्क प्लेटफॉर्म लॉन्च किया।
PM Modi in Madurai: तमिलनाडु के मदुरै में पीएम नरेंद्र मोदी ने टीवीएस ओपन मोबिलिटी नेटवर्क प्लेटफॉर्म लॉन्च किया। लांचिंग समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि टेक्नोलॉजी और इनोवेशन से जुड़े ग्रेट माइंड्स के बीच रहना एक शानदार एहसास है। मुझे लगता है कि मैं एक प्रयोगशाला में आ गया हूं जहां भविष्य का निर्माण होता है। ऑटोमोबाइल उद्योग में तमिलनाडु ने वैश्विक मंच पर अपनी भूमिका को साबित किया है।
देश में सालाना 45 लाख कारों का प्रोडक्शन
पीएम मोदी ने कहा कि प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विशेष रूप से ऑटोमोबाइल उद्योग में तमिलनाडु ने वैश्विक मंच पर अपनी भूमिका साबित की है। मैं एमएसएमई और ऐसे प्रतिभाशाली लोगों को एक मंच पर लाने के लिए टीवीएस कंपनी को बधाई देना चाहता हूं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में सालाना 45 लाख कारों का उत्पादन होता है। लगभग 2 करोड़ दोपहिया, 10 लाख वाणिज्यिक वाहन और 8.5 लाख तिपहिया वाहनों का भी उत्पादन होता है। आज दुनिया भर की कई कारें भारतीय एमएसएमई द्वारा उत्पादित घटकों का उपयोग करती हैं। इसका मतलब है कि वैश्विक संभावनाएं हमारे दरवाजे पर दस्तक दे रही हैं। हमारे एमएसएमई के पास वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला का एक मजबूत हिस्सा बनने का एक शानदार अवसर है। पीएम मोदी ने कहा कि जब देश में नई तकनीकें आएंगी तो उनसे जुड़ा वैश्विक निवेश भी आएगा। यह हमारे एमएसएमई की क्षमताओं के विस्तार का सही समय है।
केरल में पीएम ने दिया 400 पार का नारा
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "केरल के लोगों में इस बार एक अलग ही उत्साह है। 2019 में केरल में बीजेपी को लेकर जो आशा जगी थी वो 2024 में विश्वास में बदलती नजर आ रही है। 2019 में केरल ने बीजेपी एनडीए को डबल डिजिट में वोट दिया। 2024 में केरल डबल डिजिट में सीट देने का मन बना रहा है। मैं केरल से इसी आशीर्वाद की अपेक्षा करता हूं। केरल भविष्य को जीने वाला और भविष्य को जानने वाला राज्य है। 2024 में कुछ महीनों बाद क्या होने वाला है ये भविष्य अब किसी से छिपा नहीं है। 2019 में देश नारा दे रहा था फिर एक बार मोदी सरकार। 2024 में हर कोई कह रहा है अबकी बार 400 पार। पढ़िए पूरी खबर…