- Home
- National News
- ईस्टर की बधाई देने चर्च पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी: सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल कैथोलिक चर्च में प्रभु येशु के सामने कैंडल जलाकर की पूजा अर्चना
ईस्टर की बधाई देने चर्च पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी: सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल कैथोलिक चर्च में प्रभु येशु के सामने कैंडल जलाकर की पूजा अर्चना
PM Modi church visit: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली के सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल कैथोलिक चर्च पहुंचे। PM ने ईसाई समुदाय के लोगों को ईस्टर की बधाईयां दी। चर्च पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने मोमबत्ती जलाकर प्रभु येशु के सामने प्रार्थना की।

प्रधानमंत्री मोदी के दिल्ली स्थित सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल कैथोलिक चर्च पहुंचने के बाद ईसाई धर्मगुरुओं ने उनका स्वागत किया।
Easter celebrations in Delhi! pic.twitter.com/J0gz9RhhLj
— Narendra Modi (@narendramodi) April 9, 2023
चर्च में मौजूद सभी फादर्स, विशप व अन्य लोगों को उन्होंने ईस्टर की बधाई दी। चर्च में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिसर में पौधारोपण भी किया।
पीएम नरेंद्र मोदी चर्च पहुंचकर प्रभु येशु के सामने मोमबत्ती जलाई। उन्होंने मोमबत्ती जलाकर पूजा अर्चना की।
विशप अनिल खुटो व अन्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रभु येशु की प्रतिमा भेंट की है। विशप ने बताया कि उन लोगों ने पीएम को उपहार भी दिया।
विशप अनिल खुटो ने कहा कि यह पहली बार था जब किसी प्रधानमंत्री ने इस चर्च का दौरा किया था इसलिए यह एक खुशी का क्षण था।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.