सार

कोरोना संकट के बीच देशभर में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी ने लोगों की सांसें अटका रखी हैं। हालांकि केंद्र सरकार के एक्शन में आते ही ऑक्सीजन की कमी धीरे-धीरे दूर होती जा रही है। इस मुद्दे पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑक्सीजन निर्माताओं के साथ एक अहम मीटिंग की। इस वर्चुअल मीटिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी सहित देश के कई बड़े बिजनेसमैन और ऑक्सीजन इंडस्ट्रीज से जुड़े लोग शामिल हुए।
 

 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी को दूर करने सरकार और उत्पादकों के बीच बेहतर कॉर्डिनेशन पर जोर दिया है। मोदी शुक्रवार को इसी मुद्दे पर ऑक्सीजन उत्पादकों के साथ एक अहम मीटिंग कर रहे थे। इस वर्चुअल मीटिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी सहित देश के कई बड़े बिजनेसमैन और ऑक्सीजन इंडस्ट्रीज से जुड़े लोग शामिल हुए। बता दें कि कोरोना संकट के बीच देशभर में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी ने लोगों की सांसें अटका रखी हैं। कई जगह ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत हो गई। हालांकि केंद्र सरकार के एक्शन में आते ही ऑक्सीजन की कमी धीरे-धीरे दूर होती जा रही है। 

जानिए मीटिंग की खास बातें

  • मोदी ने पिछले कुछ हफ्तों के अंदर ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाए जाने पर उद्योगपतियों की सराहना की। उन्होंने ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने से जुड़े कई सुझावों पर भी चर्चा की। मोदी ने कोरोना संकट के दौरान औद्योगिक ऑक्सीजन को मेडिकल के लिए देने पर इंडस्ट्रीज को धन्यवाद दिया।
  • मोदी ने कहा कि स्थिति को और बेहतर करने के लिए आने वाले दिनो में ऑक्सीजन उत्पादन के लिए पूरी क्षमता का इस्तेमाल करना होगा। पीएम ने ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता बढ़ाने के साथ-साथ ऑक्सीजन के ट्रांसपोर्टेशन के लिए लॉजिस्टिक सुविधाएं बढ़ाने पर भी बल दिया।
  • मोदी ने कहा कि विभिन्न राज्यों में ऑक्सीजन की सप्लाई समय पर करने के लिए रेलवे और एयरफोर्स बेहतर काम कर रही है, ताकि टैंकर समय पर सेंटर तक पहुंच सकें।
  • मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार, राज्य सरकारों, उद्योगों और ट्रांसपोर्टरों के अलावा सभी अस्पतालों का एक जुट होकर काम करने की जरूरत है। जितना तालमेल और समन्वय बेहतर होगा, इस चुनौती से निपटने में उतनी ही आसानी होगी। 

बता दें कि कुछ समय से देश के विभिन्न हिस्सों में ऑक्सीजन की किल्लत सामने आई थी। गुरुवार को गृह मंत्रालय ने ऑक्सीजन के निर्बाध परिवहन के लिए निर्देश जारी किए हैं। वायु सेना के जहाजों के साथ ही रेलवे के जरिये भी ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है। सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि ऑक्सीजन टैंकर में अगर कोई बाधा बना, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

मीटिंग में ये उद्योगपति मौजूद थे
रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीएमडी मुकेश अंबानी, सेल(SAIL) की चेयरपर्सन सोमा मंडल, JSW के सज्जन जिंदल, टाटा स्टील के नरेन्द्रन, JSPL के नवीन जिंदल, AMNS के दिलीप ओमन, LINDE के एम. बनर्जी, आईनॉक्स के सिद्धार्थ जैन, एयर वाटर जमशेदपुर के एमडी नोरियो शिबुया, नेशनल ऑक्सीजन लिमिटेड के राजेश कुमार सर्राफ और ऑल इंडिया इंडस्ट्रियल गैसेज मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष साकेत टिकू उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें

CMs के साथ बैठक: PM बोले- एकजुट प्रयास और रणनीति से हम पहली लहर से जीते थे, अभी भी ऐसे ही काम करना हाेगा

कोरोना मरीजों के लिए बना कोविड केयर सेंटर, योग-IPL मैच देखने समेत मिलेंगी कई सुविधाएं

कोरोना: नर्स ने मरीज को छूने से किया मना...तो खुद ही अपनों का इलाज करने लगे परिजन

कोरोना: मरीजों की जान बचाने के लिए यहां शुरू हुआ ऑक्सीजन लंगर

वेंटिलेटर पर शख्स के मुंह में लगी ऑक्सीजन फिर भी तंबाकू मलते नजर आया

कोरोना से बचने इस गांव के लोगों ने किए बड़े काम, संक्रमण का एक भी केस नहीं आया

कोरोना में डॉक्टर के पास जाना है मुश्किल, इन फोन नंबर्स पर घर बैठे मिलेगी सलाह

संकट के समय फ्री में ऑक्सीजन सप्लाई कर रहे हैं ये बिजनेसमैन