महाराष्ट्र के रायगढ़ के महाड में एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। पायलट समय रहते कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई।

रायगढ़। महाराष्ट्र के रायगढ़ के महाड में एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। हेलीकॉप्टर शिवसेना की उपनेता सुषमा अंधारे को लेने जा रहा था। लैंडिंग के समय हादसा हुआ।

हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर एक अज्ञात स्थान पर लैंडिंग का प्रयास कर रहा था। नीचे आते समय हेलीकॉप्टर अनियंत्रित हो गया था। अचानक लगा कि वह मुड़ा और लड़खड़ा गया। जमीन के बेहद करीब आने पर हेलीकॉप्टर पूरी तक असंतुलित हो गया और क्रैश हो गया। पूरा मैदान धूल के बादल से ढंक गया।

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें- वायनाड से रायबरेली आए राहुल को PM ने दी सांत्वना, उधर मोदी को मिला संत का आर्शीवाद- WATCH VIDEO

बाल-बाल बची पायलट की जान

हादसे में हेलीकॉप्टर के पायलट की जान बाल-बाल बची। वह समय रहते हेलीकॉप्टर से कूदने में कामयाब रहा। हादसे के चलते हेलीकॉप्टर का रोटरी-विंगर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद पुलिस के जवान और बचाव दल के कर्मी मौके पर पहुंचे। हेलीकॉप्टर हादसे के बाद सुषमा अंधारे कार से तय चुनावी कार्यक्रम के लिए गईं।

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: कृष्णानगर में पीएम मोदी ने किया रोड शो, एक झलक पाने को उमड़ी भीड़, देखें वीडियो