Rahul Gandhi Arun Jaitley Farm Laws: राहुल गांधी ने फार्म कानूनों को लेकर दिवंगत अरुण जेटली पर धमकी देने का आरोप लगाया। जेटली के बेटे रोहन जेटली और BJP ने इस दावे को 'फर्ज़ी' बताते हुए राहुल को आड़े हाथों लिया। पढ़ें पूरी खबर।
Rohan Jaitley Reaction on Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में हैं। इस बार उन्होंने दिवंगत भाजपा नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें कृषि कानूनों (Farm Laws 2020) के खिलाफ विरोध करने पर जेटली ने धमकी दी थी। राहुल के बयान के बाद जेटली के बेटे रोहन ने कहा कि जब कानून लाया गया था उसके पहले उनके पिता की मौत हो चुकी थी। बीजेपी ने भी राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। हालांकि, अभी तक कांग्रेस की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
राहुल बोले- जेटली ने कहा विरोध करोगे तो कार्रवाई करेंगे
दिल्ली में आयोजित वार्षिक लीगल कॉन्क्लेव 2025 (Annual Legal Conclave 2025) में राहुल गांधी ने दावा किया कि जब वह तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे थे, तब बीजेपी ने अरुण जेटली को धमकाने के लिए भेजा था। कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने मुझसे कहा कि अगर तुम सरकार का विरोध करते रहे तो हम तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई करेंगे। मैंने उनसे कहा था कि 'आपको अंदाज़ा नहीं है आप किससे बात कर रहे हैं।'
यह भी पढ़ें: मां की जान बचाने को बेटी ने 5 किमी जंगल में पीठ पर ढोया, बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की शर्मनाक तस्वीर
रोहन जेटली का करारा जवाब –पिताजी 2019 में चले गए थे, कानून 2020 में आया
अरुण जेटली के बेटे और डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली (Rohan Jaitley) ने राहुल गांधी के बयान को सिरे से खारिज करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि राहुल गांधी अब कह रहे हैं कि मेरे दिवंगत पिता ने उन्हें फार्म लॉ को लेकर धमकाया था। याद दिला दूं, मेरे पिता का निधन अगस्त 2019 में हुआ था और फार्म लॉ 2020 में लाए गए थे। मेरे पिता का स्वभाव धमकी देने का नहीं था। वह लोकतंत्र के सच्चे पक्षधर थे और हमेशा विचार-विमर्श के ज़रिये समाधान की बात करते थे। उन्हें यूं बदनाम करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
यह भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे की जांच रिपोर्ट: भारी सामान गिरने से हुआ था हादसा, रेलवे मंत्री का खुलासा
पिता की मृत्यु के बाद भी राजनीति में घसीटना शर्मनाक
रोहन जेटली ने राहुल गांधी पर दिवंगत नेताओं को राजनीति में घसीटने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मनोहर पर्रिकर के साथ भी ऐसा किया था, जब उन्होंने उनके अंतिम दिनों को भी राजनीतिक बना दिया। यह बुरा चलन है, मृतकों को शांति से विश्राम करने दीजिए।
BJP का पलटवार –Timeline बदल दी राहुल ने
BJP आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya) ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी का दावा कि अरुण जेटली ने उन्हें फार्म लॉज़ पर चुप रहने को कहा, पूरी तरह गलत है। अरुण जेटली जी का निधन 24 अगस्त 2019 को हुआ, जबकि फार्म लॉज़ का ड्राफ्ट 3 जून 2020 को कैबिनेट में लाया गया और सितंबर 2020 में कानून बना।
