
‘पाकिस्तान रो रहा है, कांग्रेस-SP भी रो रहे हैं!’ वाराणसी में PM मोदी का बड़ा हमला
वाराणसी (यूपी), 2 अगस्त 2025: वाराणसी में रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, "पाकिस्तान रो रहा है और यहां कांग्रेस-SP भी रो रहे हैं। कांग्रेस सेना के साहस का अपमान कर रही है और ऑपरेशन सिंदूर को 'तमाशा' कह रही है। पीएम मोदी ने सवाल उठाया, "क्या आतंकियों को मारने के लिए कांग्रेस और SP से पूछना चाहिए था? ये वही लोग हैं जो सत्ता में रहते हुए आतंकियों को क्लीन चिट देते थे।