Rahul Gandhi BJP Threat Savarkar Defamation Case: राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि BJP MPs ने Savarkar Remarks पर धमकी दी कि दादी इंदिरा गांधी जैसा होगा हश्र। नाशिक कोर्ट में केस जारी, अगली सुनवाई 10 सितंबर।
Rahul Gandhi BJP Threat: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी मिल रही है। आरोप है कि कुछ भाजपा सांसदों ने उन्हें धमकी दी है कि तुम्हारा अंजाम भी तुम्हारी दादी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जैसा होगा। यह विवाद 2022 की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान विनायक दामोदर सावरकर पर दिए गए उनके बयान से जुड़ा है।
नाशिक कोर्ट से जमानत, केस जारी
24 जुलाई को महाराष्ट्र के नाशिक की एक अदालत ने राहुल गांधी को एक मानहानि मामले में जमानत दी। यह मामला नाशिक निवासी और एक गैर-लाभकारी संस्था के निदेशक देवेंद्र भूतड़ा ने दायर किया था। भूतड़ा का आरोप है कि राहुल गांधी ने अपने भाषण और प्रेस कॉन्फ्रेंस में सावरकर की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई।
राहुल गांधी के वकील का बड़ा दावा
राहुल गांधी के वकील मिलिंद पवार ने कहा कि हाल ही में संसद सत्र के दौरान प्रधानमंत्री और राहुल गांधी के बीच हिंदुत्व शब्द को लेकर बहस हुई थी। इसी दौरान भाजपा के दो सांसदों ने राहुल गांधी को धमकी दी कि वे सबसे बड़े आतंकवादी हैं और उनका अंजाम उनकी दादी जैसा होगा। पवार ने कहा कि धमकी देने वालों का सावरकर से जुड़ा राजनीतिक बैकग्राउंड है। हमें लगता है कि राहुल गांधी को नुकसान पहुंचाने की साजिश हो सकती है। इसलिए हमने इस मामले को अदालत के रिकॉर्ड में दर्ज करने की मांग की, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। अदालत ने कांग्रेस की अर्जी मंज़ूर कर ली है और इस मामले की अगली सुनवाई 10 सितंबर को होगी।
यह भी पढ़ें: बिहार वोटर लिस्ट SIR विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने कहा– 11 दस्तावेज़ विकल्प ‘वोटर-फ्रेंडली’, एंटी-वोटर नहीं
कांग्रेस का देशव्यापी अभियान, चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप
कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया है। बिहार में एसआईआर के खिलाफ मामला गरमाने के बाद कांग्रेस ने चरणबद्ध तरीके से अभियान चलाने का ऐलान किया है। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल चुनाव आयोग की इस प्रक्रिया पर संदेह जता रहे हैं और इसका विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस ने भाजपा पर 'वोट चोरी' का आरोप लगाया है। अब कांग्रेस स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त को देशभर में 'वोट चोर, गद्दी छोड़' रैली आयोजित करने जा रही है। यह रैली 14 अगस्त को रात 8 बजे देश के हर ज़िले में आयोजित की जाएगी। इस राष्ट्रव्यापी रैली के बाद, कांग्रेस 15 सितंबर से 16 अक्टूबर तक राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान भी चलाएगी। इसके तहत, एक ज्ञापन पर पांच करोड़ लोगों के हस्ताक्षर लिए जाएंगे और उसे चुनाव आयोग को सौंपा जाएगा।
