कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना वायरस और अर्थव्यवस्था को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। लेकिन इस बार उन्होंने भारत के मुकाबले अफगानिस्तान और पाकिस्तान को बेहतर तक बता दिया। राहुल ने कहा, पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने भी कोरोना का मुकाबला भारत से बेहतर तरीके से किया। 

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना वायरस और अर्थव्यवस्था को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। लेकिन इस बार उन्होंने भारत के मुकाबले अफगानिस्तान और पाकिस्तान को बेहतर तक बता दिया। राहुल ने कहा, पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने भी कोरोना का मुकाबला भारत से बेहतर तरीके से किया। 

दरअसल, राहुल गांधी न ट्वीट कर एक चार्ट साझा किया। इसमें जीडीपी के आंकड़े दिखाए गए हैं। इनमें एशियाई देशों को नंबर दिए हए हैं। इस ग्राफ के मुताबिक, कोरोना काल में सबूसे ज्यादा जीडीपी भारत की ही गिरी है। इसी को लेकर राहुल गांधी ने कहा, केंद्र सरकार की एक और उपलब्धि, पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने भी भारत से बेहतर कोरोना को संभाला। 

Scroll to load tweet…


पिछली बार बांग्लादेश के आंकड़ों को लेकर घेरा था सरकार को
इससे पहले राहुल गांधी ने बांग्लादेश के आंकड़ों के जरिए सरकार पर निशाना साधा था। राहुल ने ट्वीट कर लिखा था कि प्रति व्यक्ति जीडीपी के आधार पर बांग्लादेश जल्द ही भारत को पीछे छोड़ देगा। राहुल ने इसमें आईएमएफ के आंकड़ों का हवाला देकर मोदी सरकार पर हमला बोला था। लेकिन सरकारी सूत्रों ने इन दावों को गलत करार दिया था।