सार

राहुल गांधी ने बजट 2025 को 'बुलेट के घाव पर बैंड-एड' बताया, कहा सरकार के पास नए विचार नहीं। उन्होंने Short-Term Fixes पर ध्यान देने और Long-Term Growth की कमी पर चिंता जताई।

Rahul Gandhi on Union Budget 2025: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट 2025 (Union Budget 2025) की जमकर आलोचना की गई। कांग्रेस नेता ने इस बजट को देश की चुनौतियों से निपटने के लिए नाकाफी बताया। उन्होंने इस बजट को देश की आर्थिक चुनौतियों के लिए बुलेट के गंभीर घाव पर बैंडएड लगाने (Band-Aid on a Bullet Wound) जैसा करार दिया। उन्होंने कहा कि यह बजट केवल Short-Term Fixes पर केंद्रित है, जबकि Long-Term Economic Growth के लिए आवश्यक दृष्टिकोण इसमें नहीं दिखता।

सरकार के पास Ideas खत्म हो चुके हैं: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने बजट पर निराशा जताते हुए कहा: वैश्विक अनिश्चितता और भारत के आर्थिक संकट के बीच हमें एक बुनियादी बदलाव की जरूरत थी लेकिन सरकार के पास कोई नया Vision नहीं है। उनके Ideas खत्म हो चुके हैं। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय आई जब देश की आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता बढ़ रही है और विशेषज्ञों का मानना है कि यह बजट Structural Reforms की कमी से जूझ रहा है। राहुल गांधी ने कहा: भारत को Strong Economic Policy और Bold Reforms की जरूरत है, न कि सिर्फ Election-Focused Announcements।

PM मोदी के Optimistic Speech के बाद राहुल का हमला

राहुल गांधी का यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस कथन के बाद आया जिसमें उन्होंने Budget 2025 को Inclusive Growth और Transformative Vision वाला बताया था। मोदी सरकार ने इसे Middle-Class Tax Relief, Agriculture Growth और Women Empowerment को ध्यान में रखकर तैयार किया हुआ बजट बताया।

Economists और Critics ने उठाए सवाल

हालांकि, सरकार के समर्थकों ने इसे Game-Changer Budget करार दिया लेकिन कई अर्थशास्त्रियों और विपक्षी नेताओं ने सवाल उठाए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि बजट में Job Creation, Inflation Control और Long-Term Economic Stability जैसी चुनौतियों को लेकर ठोस रणनीति नहीं दिखती।

यह भी पढ़ें:

Budget 2025: कहां से आया पैसा, कहां हुआ खर्च..समझें एक-एक पाई का हिसाब