सार
लंदन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अनोखा ज्ञान दिया है। उन्होंने कहा है कि कर्नाटक के बेल्लारी में जीन्स बनाने वाली एक फैक्ट्री में वह गए थे। वहां 5 लाख लोग काम कर रहे थे। बीजेपी ने कहा है कि बेल्लारी की जनसंख्या ही 4.1 लाख थी।
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों यूके में हैं। वह वहां से लगातार केंद्र सरकार, बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोल रहे हैं। उनके बयानों से देश में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है।
इस बीच बीजेपी ने राहुल गांधी के वीडियो का छोटा सा हिस्सा ट्वीट कर बताया है कि वह विदेश में किस तरह अनोखा ज्ञान दे रहे हैं। राहुल गांधी कर्नाटक के बेल्लारी की एक इंडस्ट्री के कर्मचारियों की संख्या पांच लाख बता रहे हैं जबकि वहां की कुल जनसंख्या 4.1 लाख है।
तीन-चार उद्योगपतियों के पास है धन का अधिकतर हिस्सा
वीडियो में दिख रहा है कि राहुल गांधी कहते हैं कि वह कर्नाटक के बेल्लारी शहर में गए थे। उन्होंने आधा दिन शहर के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण किया था। राहुल गांधी ने कहा मैं एक जीन्स प्रोडक्शन सेंटर में गया था। वहां पांच लाख कर्मचारी काम कर रहे थे। आज वहां सिर्फ 40 हजार लोग काम कर रहे हैं। करीब 4.5 लाख लोग बेरोजगार हो गए हैं। ऐसा सिर्फ बेल्लारी और कर्नाटक में नहीं हो रहा है। ऐसा देश के हर शहर, हर जिले में हो रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि आज धन का बहुत बड़ा हिस्सा तीन-चार बड़े उद्योग पतियों के पास जमा हो गया है। वे पूरे बैंकिंग सेक्टर को कंट्रोल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी माओवादी सोच और अराजकतावादी तत्वों से प्रभावित, भारत को विदेशी धरती पर कर रहे बदनाम...बीजेपी का पलटवार
बीजेपी कर्नाटक ने ट्वीट कर राहुल गांधी को जवाब दिया है। बीजेपी ने राहुल गांधी के सामान्य ज्ञान पर सवाल उठाया है। बीजेपी ने पूछा है कि जिस बेल्लारी में पिछली जनगणना के अनुसार कुल आबादी 4.1 लाख हो वहां एक इंडस्ट्री में 5 लाख लोग कैसे काम कर सकते हैं। बीजेपी ने कहा है कि राहुल गांधी जिस जगह जाते हैं वहां के बारे में जानकारी भी प्राप्त नहीं करते हैं।