सार

संसद में भाषण के दौरान नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि चक्रव्यूह वाली स्पीच के बाद उनके खिलाफ भी ईडी रेड की प्लानिंग की जा रही है। उन्हें तो अफसरों का इंतजार है। चाय-बिस्किट मेरी तरफ से है।

नेशनल न्यूज। संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की स्पीच ने एक बार फिर माहौल गर्म कर दिया। अपने भाषण के दौरान कांग्रेस सांसद ने मोदी सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि चक्रव्यूह स्पीच के बाद अंदरखाने में मेरे खिलाफ भी साजिश चल रही है। आरोप लगाया कि उनके खिलाफ ईडी रेड की प्लानिंग की जा रही है। हालांकि इन चीजों से उनको कोई फर्क नहीं पड़ता है। वह किसी भी तरह की पूछताछ के लिए तैयार हैं। 

अफसर आएं, चाय-बिस्किट मैं खिलाउंगा
संसद में राहुल गांधी की स्पीच चर्चा का विषय रही। उन्होंने कहा, मोदी सरकार ऐसा चक्रव्यूह रच रही है जिसमें उनके खिलाफ खड़े सभी नेताओं को फंसाया जा सके। किसी को सीबीआई तो किसी को ईडी की जांच में फंसाया जा रहा है। सबूत न मिलने पर भी जेल में डाला जा रहा है। मुझे ईडी की इंक्वायरी से कोई दिक्कत नहीं हैं। मुझे तो इंतजार है। अफसर आएं, उनका स्वागत है। बल्कि चाय-बिस्किट मेरी तरफ से रहेगा।

पढ़ें वायनाड का मंजर देख बोले राहुल गांधी-वैसा ही महसूस हो रहा जैसे पिता की मौत पर

चक्रव्यूह स्पीच में राहुल ने लिए 6 नाम
राहुल गांधी ने संसद में चक्रव्यूह रचना का जिक्र किया। उन्होंने कहा, हजारों वर्षों पहले महाभारत में अभिमन्यु को युद्ध में 6 लोगों ने चक्रव्यूह में फंसाकर मार डाला था। इस सरकार में भी देश अभिमन्यू की तरह 6 लोगों के चक्रव्यूह में फंसा हुआ है। इसमें किसान, गरीब और खुद बीजेपी के ही कई नेता शामिल हैं। आज 6 लोग पूरे देश को कंट्रोल करने में लगे हैं जिनमें नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजित डोवाल, अंबानी और अडानी शामिल हैं। 

वित्त मंत्री ने नहीं किया बजट में पेपर लीक का जिक्र
नेता प्रतिपक्ष ने संसद में अपनी स्पीच में कहा, नए वित्तीय वर्ष में बजट पास किया गया। पूरे बजट सेशन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेपर लीक प्रकरण को लेकर कोई बात नहीं की। यह देश के युवाओं के लिए सबसे अहम मुद्दा है। आरोप लगाया कि पिछले 10 साल से पेपर लीक के मामले लगातार उजागर हो रहे हैं।