रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को मिलने वाली मदद को दोगुना करने की मंजूरी दी है। अब लाभार्थियों को हर महीने 8 हजार रुपए मिलेंगे। पढ़ाई और विवाह के लिए मिलने वाली मदद को भी दोगुना किया गया है।
Ex-Servicemen Welfare: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को बड़ा दिवाली गिफ्ट दिया है। उन्होंने पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को सरकार की ओर से दिए जाने वाले आर्थिक मदद को 100 फीसदी बढ़ाने की मंजूरी दी है। यह मदद केंद्रीय सैनिक बोर्ड के माध्यम से पूर्व सैनिक कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अंतर्गत दी जाती है।
पूर्व सैनिकों को 4000 रुपए की जगह हर महीने मिलेंगे 8000 रुपए
केंद्र सरकार ने गरीबी अनुदान दोगुना किया है। अब पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को हर महीने 4000 रुपए से 8000 रुपए मिलेंगे। यह मदद 65 साल से अधिक उम्र के वृद्ध और गैर-पेंशनभोगी पूर्व-सैनिकों तथा उनकी विधवाओं को दिया जाता है, जिनके पास कोई नियमित आय नहीं है। यह सहायता पूरे जीवन दी जाती है।
2 आश्रित बच्चों (क्लास 1 से ग्रेजुएशन तक) या 2 साल के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स करने वाली विधवाओं के लिए शिक्षा अनुदान 1000 रुपए से बढ़ाकर 2000 रुपए प्रति माह प्रति व्यक्ति कर दिया गया है।
प्रति लाभार्थी 1 लाख रुपए मिलेगा विवाह अनुदान
केंद्र सरकार ने विवाह अनुदान प्रति लाभार्थी 50 हजार रुपए से बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दिया है। यह अनुदान पूर्व-सैनिकों की अधिकतम दो बेटियों और विधवा पुनर्विवाह के लिए दिया जाता है। संशोधित दरें 1 नवंबर 2025 के बाद दिए गए आवेदनों पर लागू होंगी। इसके चलते 257 करोड़ रुपए हर साल अतिरिक्त खर्च होंगे।
इन योजनाओं के लिए पैसे रक्षा मंत्री भूतपूर्व सैनिक कल्याण कोष के माध्यम से दिए जाते हैं। यह सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष (AFFDF) का एक उप-भाग है।
यह भी पढ़ें- Bank Holiday on Diwali 2025: आपके शहर में कब मिलेगी दिवाली की छुट्टी? देखें पूरी हॉलिडे लिस्ट
