कांग्रेस के अजय माकन, डॉ.सैयद नासीर हुसैन और जीसी चंद्रशेखर निर्वाचित घोषित हुए हैं। दूसरी बार राज्यसभा के लिए जीत हासिल करने वाले डॉ.सैयद नासिर हुसैन की जीत के बाद कार्यकर्ताओं में जश्न और खुशी का माहौल है।

Rajya Sabha Election 2024: कर्नाटक में कांग्रेस ने अपने तीनों राज्यसभा प्रत्याशियों को जीता लिया है। कांग्रेस के अजय माकन, डॉ.सैयद नासीर हुसैन और जीसी चंद्रशेखर निर्वाचित घोषित हुए हैं। दूसरी बार राज्यसभा के लिए जीत हासिल करने वाले डॉ.सैयद नासिर हुसैन की जीत के बाद कार्यकर्ताओं में जश्न और खुशी का माहौल है। हालांकि, सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर आरोप लगाया जा रहा है कि कर्नाटक विधानसभा में सैयद नासिर हुसैन की जीत के बाद समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। बीजेपी नेता ने एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ट्वीट किया है। हालांकि, एशियानेट न्यूज इस वीडियो की सत्यता की किसी प्रकार से पुष्टि नहीं करता है।

Scroll to load tweet…

सोशल मीडिया पर काफी लोग वीडियो को शेयर कर रहे हैं।

Scroll to load tweet…

बीजेपी एक सीट जीती, सहयोगी जेडीएस की हार

राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी नारायण भांगड़े भी चुनाव जीत गए हैं। हालांकि, बीजेपी की सहयोगी जेडीएस के उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा है। राज्य में चार सीटों के लिए हुए राज्यसभा चुनाव में पांच प्रत्याशी मैदान में थे। आशंका जताई जा ही थी कि क्रास वोटिंग के सहारे जेडीएस का उम्मीदवार एनडीए गठबंधन जीतवाने में सफिल होगा। लेकिन चुनाव परिणाम सामने आए तो कांग्रेस के तीनों कैंडिडेट जीत गए और बीजेपी का एक कैंडिडेट विजयश्री हासिल किया। जबकि जेडीएस के कैंडिडेट डी कुपेंद्र रेड्डी को हार का सामना करना पड़ा।

बीजेपी विधायक ने किया क्रास वोटिंग

चुनाव में बीजेपी विधायक एसटी सोमशेखर ने क्रास वोटिंग की है। सोमशेखर ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन को वोट किया। जबकि बीजेपी के एक विधायक ए शिवराम हेब्बार ने मतदान में भाग नहीं लिया।

यह भी पढ़ें:

मदुरै में पीएम मोदी ने किया टीवीएस ओपन मोबिलिटी नेटवर्क प्लेटफार्म लांच, बोले-लग रहा एक प्रयोगशाला में आ गया हूं जहां भविष्य निर्माण होता