सार
Republic dat 2022 : दिल्ली पुलिस ने कहा है कि लोगों को 26 जनवरी को राजपथ पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखने समेत कोविड संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में ट्वीट किया है।
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस समारोह (Republic day) समारोह की सुरक्षा को लेकर सर्तक दिल्ली पुलिस ने कोविड प्रोटोकॉल भी जारी किया है। इसके तहत राजपाथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में वही लोग प्रवेश कर सकेंगे, जिन्होंने कोविड रोधी वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हैं। पुलिस ने जो गाइडलाइन जारी की हैं, उसके मुताबिक 15 साल से कम उम्र के बच्चों को कार्यक्रम में आने की अनुमति नहीं है।
साथ लाना होगा वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि लोगों को 26 जनवरी को राजपथ पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखने समेत कोविड संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में ट्वीट किया है। इसमें कहा गया है कि जो लोग राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेने आ रहे हैं उन्हें वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाणपत्र साथ लाना होगा।
पार्किंग से लेकर पहचान पत्र, सबकी व्यवस्था
15 साल से कम उम्र के बच्चों को समारोह में आने की इजाजत नहीं है। लोगों को कहा गया है कि पार्किंग सीमित है, इसलिए समारोह में आने वाले लोग कार पूल कर आएं या फिर टैक्सी का सहारा लें। पुलिस ने लोगों से वैध पहचान पत्र लाने और सुरक्षा जांच में सहयोग करने का भी आग्रह किया है। हर पार्किंग एरिया में रिमोट नियंत्रित कार लॉक की चाबियों को जमा कराने की भी व्यवस्था है।
सुरक्षा में लगे 27 हजार पुलिसकमर्मी
गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा में 27 हजार पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। इस बार गणतंत्र दिवस पर सीआरपीएफ की क्विक एक्शन टीम भी लगाई गई है। इसके अलावा सशस्त्र पुलिस बल और कमांडो, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के अधिकारियों और जवानों को भी तैनात किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था में 71 डीसीपी, 213 एसीपी और 753 निरीक्षकों समेत दिल्ली पुलिस के 27,723 कर्मियों को लगाया गया है। इनके अलावा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 65 कंपनियों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले दो महीने में दिल्ली पुलिस ने अन्य सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय से आतंक रोधी उपाय और मजबूत किए हैं।
यह भी पढ़ें
मोनिका! ओ माई डार्लिंग... इस गीत की धुन पर गणतंत्र दिवस की परेड रिहर्सल के दौरान नेवी जवानों ने किया वार्म अप
Republic Day Parade 2022: क्या आप गणतंत्र दिवस परेड देखना चाहते हैं? यहां जानें कहां और कितने में मिलेगी टिकट