कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा अपने विवादित बयानों के लिए फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने पाकिस्तान को घर जैसा बताया। वे पहले भी विरासत टैक्स, 1984 दंगों पर 'हुआ तो हुआ' टिप्पणी और बालाकोट एयरस्ट्राइक पर सवाल उठाकर विवादों में रहे हैं।
Sam Pitroda Controversial Statements: कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा एक बार फिर अपने विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल मुझे घर जैसे लगते हैं। भारत की विदेश नीति को लेकर पित्रोदा ने कहा कि हमारी फॉरेन पॉलिसी का फोकस अपने पड़ोसियों पर होना चाहिए। हमें अपने पड़ोसियों के साथ दोस्ताना संबंध रखने चाहिए। मैं पाकिस्तान में रह चुका हूं और मुझे वहां अपने घर जैसा महसूस होता है। बता दें कि सैम पित्रोदा पहले भी कई विवादास्पद बयान दे चुके हैं। जानते हैं उनके कुछ ऐसे ही बयानों के बारे में।
1- भारत में की विरासत टैक्स लगाने की वकालत
अप्रैल, 2024 में सैम पित्रोदा ने भारत में विरासत टैक्स लगाने की वकालत करते हुए कहा- अमेरिका में विरासत टैक्स लगता है। अगर किसी के पास 10 करोड़ डॉलर की प्राॉपर्टी है तो उसके मरने के बाद 45% उसके बच्चों को मिलती है, जबकि 55% पर सरकार के हिस्से में चली जाती है। हालांकि, पित्रोदा के इस बयान को कांग्रेस पार्टी ने उनकी पर्सनल राय बताते हुए इससे पल्ला झाड़ लिया था।
ये भी पढ़ें: सैम पित्रोदा के बयान से गुस्सा हुए PM, बोले- क्या चमड़ी के रंग से तय होगी योग्यता, शहजादे को देना होगा जवाब
2- सिख दंगों पर बोले- 84 हुआ तो हुआ..
2019 के चुनाव में सिख दंगों पर बात करते हुए सैम पित्रोदा ने कहा था- ''अब क्या है 84 का, बीजेपी ने पांच साल में क्या किया, उस पर बात करें। 84 हुआ तो हुआ, आपने क्या किया?'' उनके इस बयान की काफी आलोचना हुई थी।
3- मिडिल क्लास को ज्यादा टैक्स भरना चाहिए
2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एक इंटरव्यू में पित्रोदा ने कहा- मिडिल क्लास को ज्यादा टैक्र भरना चाहिए, ताकि गरीब परिवारों के लिए मिनिमम इनकम गारंटी पूरी की जा सके।
4- बालाकोट एयरस्ट्राइक का विरोध
सैम पित्रोदा ने भारतीय सेना द्वारा बालाकोट में की गई एयरस्ट्राइक का विरोध किया था। उन्होंने कहा था, मुंबई पर भी हमला हुआ था और हमारी सरकार भी चाहती तो रिएक्ट कर सकती थी, लेकिन ये ठीक नहीं था।
5- पाकिस्तान का बचाव
सैम पित्रोदा ने अपने एक बयान में कहा था, कुछ लोगों की गलती की वजह से हमें पाकिस्तान के हर एक शख्स को कठघरे में नहीं खड़ा करना चाहिए। पित्रोदा के इस बयान पर कांग्रेस पार्टी मुसीबत में पड़ गई थी।
ये भी देखें : भारत-चीन सीमा विवाद पर सैम पित्रोदा ने दिया विवादित बयान, मिला करारा जवाब
