सार
दिल्ली सरकार की 'कंट्रोवर्सियल शराब नीति' से जुड़े घोटाले में दिल्ली समेत 6 राज्यों में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने छापेमारी की है। 40 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की गई है। छापे से एक दिन भाजपा ने स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी किया था।
नई दिल्ली. दिल्ली सरकार की 'कंट्रोवर्सियल शराब नीति' (New Excise Policy) से जुड़े घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर शराब कारोबारियों से पैसे लेने के कथित स्टिंग वीडियो के सामन आने के बाद ED ने कई जगहों पर छापा मारा है। इस जुड़े घोटाले में दिल्ली समेत 6 राज्यों में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने छापेमारी की है। 40 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की गई है। बता दें कि उपराज्यपाल द्वारा इस मामले की जांच के बाद दिल्ली सरकार ने 1 सितंबर से पुरानी पॉलिसी बहाल कर दी है।ED के छापे पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अपनी प्रतिक्रिया दी है।उन्होंने कहा कि सीबीआई के छापे में कुछ नहीं निकला। अब ED के छापे मारेंगे कुछ नहीं निकलेगा। मैंने ईमानदारी से काम किया है, कहीं कुछ नहीं निकलेगा। (यह तस्वीर AAP सरकार के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं की मॉक कोर्ट सुनवाई का है। इसका आयोजन दिल्ली में 4 सितंबर को किया गया था)
दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक छापे
दिल्ली की विवादास्पद आबकारी नीति मामले में ईडी ने 30 से ज्यादा लोकेशन पर छापेमारी की है। ED हेडक्वार्टर के सूत्रों के मुताबिक मनीष सिसोदिया के आवास में फिलहाल छापेमारी नहीं की गई है। ED ने दिल्ली के अलावा उत्तरप्रदेश के लखनऊ, हरियाणा के गुरुग्राम, चंडीगढ़, मुम्बई, हैदराबाद, बेंगलुरू में छापेमारी की है। ईडी की टीम दिल्ली स्थित जोरबाग में भी पहुंची। यहां समीर महेंद्रू के यहां छापा मारा गया। समीर, मेसर्स इंडो स्प्रिट्स के एमडी हैं। आरोप है कि इन्होंने 1 करोड़ रुपए मेसर्स राधा इंडस्ट्रीज के राजेन्द्र प्लेस स्थित यूको बैंक के एकांउन्ट में ट्रांसफर किए थे।
भाजपा ने जारी किया था एक स्टिंग वीडियो
5 सितंबर को भाजपा ने एक स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर शराब कारोबारियों से पैसे लेने का आरोप लगाया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा कि दिल्ली सरकार जानबूझकर शराब ठेकेदारों को फायदा पहुंचा रही थी और इसके बदले उनसे पैसे वसूल रही थी। भाजपा ने दावा किया कि स्टिंग वीडियो में बोल रहा व्यक्ति कुलविंदर मारवाह है। वह दिल्ली एक्साइज स्कैम मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज किए गए एफआईआर में 13वें नंबर के आरोपी शनि मारवाह के पिता हैं। क्लिक करके पढ़ें पूरी बात...
AAP ने उपराज्यपाल पर लगाया था करप्शन का आरोप
पिछले दिनों आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सासंद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ( LG Vinay Kunar Saxena) को टार्गेट किया था। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े विवादों को लेकर एक प्रेस कान्फ्रेंस में संजय सिंह ने कहा था कि भाजपा ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जांच करवाई, तो AAP ने इस फैसले का स्वागत किया, लेकिन दागी एलजी के खिलाफ एक्शन क्यों नहीं लिया जा रहा है? संजय सिंह ने आरोप लगाया कि एलजी खादी और ग्रामोद्योग आयोग(Khadi and Village Industries Commission) के चेयरमेन रहते हुए ब्लैक मनी को व्हाइट करते थे। इसका ठेका उन्होंने अपनी बेटी को दिया था। इसलिए मोदी को परिवारवाद पर एक भी शब्द कहने का हक नहीं है। अगर वे इसके खिलाफ हैं, तो एलजी को बर्ख़ास्त करें। क्लिक करके पढ़ें पूरी डिटेल्स...
यह भी पढ़ें
BIG कंट्रोवर्सी के बीच दिल्ली में आज से शराब का फिर पुराना इंतजाम, जानिए क्या हुआ है बदलाव
मनीष सिसोदिया बोले- जिस CBI अफसर पर मुझे झूठे केस में फंसाने के लिए डाला गया दबाव, उसने की आत्महत्या
अमित शाह ने मुंबई पहुंच उद्धव ठाकरे पर बोला हमला, बोले-ठाकरे ने किया विश्वासघात, सबक सिखाया गया