सार
कोरोना काल में रेलवे ने टिकट आरक्षण के नियम में बदलाव किया है। यह बदलाव शनिवार से अमल में आ जाएगा। इसके मुताबिक, अब ट्रेनों में टिकट आरक्षण का दूसरा चार्ट ट्रेन स्टेशन से छूटने से आधे घंटे पहले जारी होगा।
नई दिल्ली. कोरोना काल में रेलवे ने टिकट आरक्षण के नियम में बदलाव किया है। यह बदलाव शनिवार से अमल में आ जाएगा। इसके मुताबिक, अब ट्रेनों में टिकट आरक्षण का दूसरा चार्ट ट्रेन स्टेशन से छूटने से आधे घंटे पहले जारी होगा। आमतौर पर पहला चार्ट ट्रेन छूटने से चार घंटे पहले निकलता है और दूसरा आधे घंटे पहले निकलता है।
पहला चार्ट बनने के बाद जो टिकट रद्द होते हैं, उन खाली सीटों को दूसरे चार्ट में आरएसी या वेटिंग वाले यात्रियों को आरक्षण दिया जाता है। या फिर करंट रिजर्वेशन काउंटर से टिकट लिया जा सकता है। कोरोना काल में ट्रेन छूटने के पहले बनने और जारी होने वाला चार्ट दो घंटे पहले जारी होने लगा था। अब इसकी जगह पहले का नियम लागू होगा।
टिकट की कर सकेंगे बुकिंग
रेलवे प्रशासन की ओर से कहा गया है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते द्वितीय आरक्षण तालिका बनाने का समय ट्रेन के निर्धारित/परिवर्तित प्रस्थान समय से आधा घंटा पहले से बढ़ाकर दो घंटा पहले करने का निर्देश दिया गया था। अब पहले चार्ट के बाद दूसरी चार्ट अब आधे घंटे पहले जारी होगा। उसके हिसाब से ऑनलाइन और पीआरएस टिकट काउंटरों पर टिकट बुकिंग सुविधा द्वितीय आरक्षण तालिका के तैयार होने से पहले उपलब्ध होगी। रेलवे की सूचना तकनीक कंपनी क्रिस साफ्टवेयर में जरूरी बदलाव करेगा, ताकि दस अक्टूबर से इस व्यवस्था को बहाल किया जा सके।
ट्रेन में टीटीई की मनमानी पर रोक
नई व्यवस्था को लागू करने के लिए सभी जोन व मंडल रेलवे ने बोर्ड से यह अनुरोध किया था। इसके बाद इस सिस्टम को लागू करने पर सहमति बनी है। दूसरा चार्ट जारी करने का मकसद पहले वाले रिजर्वेशन चार्ट में खाली सीटों पर ऑनलाइन अथवा काउंटर से टिकट बुक करना है। इससे वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को आखिरी वक्त तक अवसर मिलेगा। साथ ही ट्रेन में टीटीई की मनमानी भी खत्म होगी। ट्रेनों के संचालन में अभी कई और बदलाव की संभावना है।