सार

बीजेपी के टॉप लीडर्स मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर एकत्र हुए. करीब एक घंटे तक नेताओं की मीटिंग चली.

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार को बैठक कर रणनीति बनाई। सूत्रों के अनुसार विशेष बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर हुई। बताया जा रहा है कि मीटिंग में केंद्र सरकार के पक्ष में मानसून सत्र के दौरान रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। 

मीटिंग में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव, प्रहलाद जोशी, अर्जुन मेघवाल के अलावा 20 अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। 

19 जुलाई से शुरू हो रहा है मानसून सत्र

संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई को शुरू हो रहा है। एक तरफ देश में किसान तीन कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए आंदोलित हैं तो विपक्ष विभिन्न मुद्दों को लेकर आक्रमक मुद्रा में है। माना जा रहा है कि 19 दिनों का मानसून सत्र काफी हंगामेदार होगा। विपक्ष हर हाल में केंद्र सरकार को घेरेगा तो सत्ता पक्ष अपने बचाव की रणनीति बनाने में लगा है। मानसून सत्र 13 अगस्त तक चलेगा। 

यह भी पढ़ें: 

रोजर फेडरर ने टोक्यो ओलंपिक से नाम लिया वापस, स्विटजरलैंड का प्रतिनिधित्व नहीं करने पर जताया अफसोस

शेर बहादुर देउबा बने नेपाल के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति के नियुक्ति आदेश के बाद ली शपथ

दीपिका कुमारी से लेकर सानिया मिर्जा तक...ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ियों से पीएम मोदी ने की बात, बढ़ाया हौंसला

#Cheer4India: NaMo App और इस वेबसाइट पर जाकर खिलाड़ियों को करें Cheer, भेजें शुभकामनाएं

अजब-गजबः वकील साहब को काटने पर कुत्तों को सजा-ए-मौत