सार
टेनिस के दिग्गज रोजर फेडरर और रफाल नडाल के पास 20 ग्रैंड स्लैम जीतने का रिकार्ड है। इस रिकार्ड की बराबरी बीते रविवार को नोवाक जोकोविक ने की थी।
लुसाने। टेनिस मास्टर रोजर फेडरर ने मंगलवार को टोक्यो ओलंपिक से अलग होने का ऐलान किया है। प्रशंसकों को ट्वीट कर फेडरर ने बताया कि ग्राट कोर्ट सेशन में मेरे घुटनों में कुछ दिक्कतें आ गई इसलिए टोक्यो ओलंपिक नहीं खेलने का फैसला लेना पड़ रहा है।
रोजर फेडरर ने बताया है कि यह मेरे लिए बहुत दुःखदायी है कि मैं टोक्यो ओलंपिक में स्विटजरलैंड का प्रतिनिधित्व करने से वंचित रहूंगा। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा ही मेरे लिए गर्व और सम्मान का मामला रहा है।
बता दें कि टेनिस के दिग्गज रोजर फेडरर और रफाल नडाल के पास 20 ग्रैंड स्लैम जीतने का रिकार्ड है। इस रिकार्ड की बराबरी बीते रविवार को नोवाक जोकोविक ने की थी।
यह भी पढ़ें:
#Cheer4India: NaMo App और इस वेबसाइट पर जाकर खिलाड़ियों को करें Cheer, भेजें शुभकामनाएं
अजब-गजबः वकील साहब को काटने पर कुत्तों को सजा-ए-मौत
FactChek: गुजरात में आप का नमाज पढ़ने वाला पोस्टर ! जानिए क्या है सच्चाई