सार

भारत की लोकप्रिय मसाला कंपनी एवरेस्ट बहुत बड़े विवाद में फंसती नजर आ रही है। सिंगापुर ने एवरेस्ट फिश करी मसाला में कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड के पाए जाने का आरोप लगाया है।

सिंगापुर में एवरेस्ट मसाला कंपनी। भारत की लोकप्रिय मसाला कंपनी एवरेस्ट बहुत बड़े विवाद में फंसती नजर आ रही है। सिंगापुर ने एवरेस्ट फिश करी मसाला में  कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड के पाए जाने का आरोप लगाया है। सरकार का कहना है कि कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड के हाई लेवल पर पाए जाने के बाद मसाले को वापस लेने की बात की है। हांगकांग में खाद्य सुरक्षा केंद्र द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया कि सामान्य मात्रा से ज्यादा एथिलीन ऑक्साइड पाया गया है। इसके सेवन से इंसानों के हेल्थ पर काफी खराब प्रभाव पड़ता है।

Singapore Food Agency (SFA) ने एसपी मुथैया एंड संस पीटीई को निर्देश दिया है कि वो एवरेस्ट लिमिटेड से जुड़े प्रोजेक्ट को जल्द-से-जल्द वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू करें। बता दें एथिलीन ऑक्साइड आमतौर पर माइक्रोबियल कीटाणु को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसका इस्तेमाल खाद्य उत्पादों में करने पर मनाही है। SFA ने कहा कि सिंगापुर के नियमों के तहत मसालों के स्टरलाइज़ेशन में इसका इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा करने पर संभावित स्वास्थ्य जोखिम पैदा करती है।

 

 

एवरेस्ट ने मामले पर नहीं की टिप्पणी

Singapore Food Agency (SFA) ने कहा कि जिन लोगों ने शामिल उत्पादों का सेवन किया है और उन्हें अपने स्वास्थ्य के बारे में चिंता है, उन्हें चिकित्सकीय सलाह लेनी चाहिए। उन्होंने अपने बयान में कहा कि उपभोक्ता पूछताछ के लिए अपने खरीद स्थल से संपर्क कर सकते हैं। हालांकि, एवरेस्ट ने अभी तक इस पर कोई बयान जारी नहीं किया है।

ये भी पढ़ें: क्या है स्टेट- स्पॉन्सर ऑफ टेररिज्म जिसकी सूची में US ने ईरान को डाला? जानें कितने लोग लिस्ट में शामिल