Transgender Leader Arrested From Mumbai: मुंबई पुलिस ने ने एक ट्रांसजेंडर को गिरफ्तार किया है। वह पिछले 30 सालों से फर्जी दस्तावेज दिखाकर गुरु मां बनकर भारत में रह रही थी।
Transgender Leader Arrested From Mumbai: मुंबई पुलिस ने एक ट्रांसजेंडर को गिरफ्तार किया है, जो पिछले 30 सालों से फर्जी दस्तावेज दिखाकर भारत में गुरु मां बनकर रह रही थी। इनका नाम ज्योति है। ज्योति ने भारत में रहते हुए काफी पैसा कमाया और उसे प्रॉपर्टी में निवेश किया। उसकी फर्जी आईडी में जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी शामिल हैं। इन फर्जी दस्तावेजों के दम पर वह भारत में रह रही थी।
ज्योती के साथ जुड़े थे सैकड़ों ट्रांसजेंडर
ज्योति को भारत के ट्रांसजेंडर समुदाय में गुरु मां कहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ज्योती के साथ सैकड़ों ट्रांसजेंडर जुड़े हुए थे। मुंबई पुलिस ने बताया कि ज्योति का असली नाम बाबू अयान खान है। कुछ महीनों पहले जब पुलिस अवैध रूप से भारत में रहने वाले बांग्लादेशियों को पकड़ रही थी, तब ज्योति के कुछ साथी शिवाजी नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसी दौरान ज्योति को भी हिरासत में लिया गया, लेकिन उसके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज मौजूद होने के कारण उसे छोड़ दिया गया था। बाहर आने के बाद ज्योति को लगा कि अब पुलिस उसका पीछा नहीं करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें: Chhath Puja: दिवाली-छठ पर घर आने वालों की जेब खाली कर रहीं एयरलाइंस, 22 हजार तक पहुंची टिकट की कीमत
मुंबई पुलिस ने ज्योती को किया गिरफ्तार
पुलिस की जांच में पता चला कि उसके भारत में दिखाए गए जन्म प्रमाण पत्र और अन्य सभी दस्तावेज फर्जी हैं। सबूत मिलने के बाद ज्योति को गिरफ्तार कर लिया गया। ज्योति की पूरी क्राइम कुंडली सामने आने पर पता चला कि उसके खिलाफ शिवाजी नगर, नारपोली, देवनार, ट्रॉम्बे और कुर्ला पुलिस स्टेशनों में कई अन्य मामले भी दर्ज हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ज्योति ने भारत में रहते हुए काफी पैसा कमाया और उसे प्रॉपर्टी में पैसे लगाए। उनके नाम पर मुंबई में लगभग 20 से ज्यादा घर हैं। ये घर रफीक नगर, गोवंडी और अन्य इलाकों में हैं। इन इलाकों में उसके कुछ फॉलोअर्स भी रहते हैं, जो उसे गुरु मां के नाम से जानते हैं।
