सार
नेशनल न्यूज। कोलकाता रेप और मर्डर केस में डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन खत्म नहीं हो रहा है। सरकार और चिकित्सकों के बीच अब तक कोई समझौता नहीं हो सका है। डॉक्टरों की हड़ताल के चलते अस्पताल आने वाले मरीजों को दिक्कत हो रही है। ऐसे में अब सुप्रीम कोर्ट ने मामले में स्वत: संज्ञान लिया है। इस प्रकरण में 20 अगस्त को सुनवाई की जाएगी। स्वास्थ्य कर्मियों के लिए सुरक्षा कानून बनाने की मांग को लेकर डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल कर रहे हैं। 9 दिन से अस्पताल में ओपीडी पूरी तरह से ठप है इससे मरीजों को परेशानी हो रही है। ड़़ॉक्टर की हत्या और रेप मामले की जांच भी सीबीआई को सौंपी गई है।
सीजेआई की मौजूदगी में होगी हियरिंग
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट डॉक्टर की रेप-हत्या मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड की मौजूदगी में होगी। पीठ में न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा शामिल होंगे। इसके साथ ही डॉक्टरों के प्रोटेस्ट और उनकी मांगों पर भी विचार करेगी।
पढ़ें कोलकाता हत्याकांड: निर्भया की मां बोलीं- हालात नहीं संभल रहे तो इस्तीफा दें सीएम
9 अगस्त को अस्पताल में मिला था डॉक्टर का शव
बीते 99 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल के सेमिनार हॉल में रेजिडेंट डॉक्टर का शव मिला था। डॉक्टर के साथ रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई। घटना के आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। घटना के विरोध में देश भरके चिकित्सकों ने मोर्चा खोल दिया है। इस दौरान डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए सुरक्षा को लेकर कानून बनाने की मांग भी की गई है।
अस्पताल आने वाले मरीजों को परेशानी
कोलकाता डॉक्टर रेप मामले में साथी चिकित्सकों और स्टाफ कर्मचारियों का प्रदर्शन पिछले 9 दिनों से चल रहा है। इस कारण सबसे ज्यादा फजीहत मरीजों की हो रही है। डॉक्टरों के काम पर न लौटने से अस्पताल आने वाले मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। कई सारे ऑपेशन हड़ताल खत्म होने तक टाल दिए गए हैं।