सार

'स्वच्छता ही सेवा 2023' अभियान में हिस्सा लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलवान अंकित बैयनपुरिया के साथ जंगली इलाके में झाड़ू लगाकर सफाई की।

 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को 'स्वच्छता ही सेवा 2023' अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने जंगली इलाके में झाड़ू लगाकर सफाई की। पीएम के साथ पहलवान अंकित बैयनपुरिया भी मौजूद थे। नरेंद्र मोदी ने अंकित के साथ स्वच्छता और सेहत के मुद्दे पर बातचीत की। पीएम ने इससे संबंधी 4:41 मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

वीडियो की शुरुआत में नरेंद्र मोदी अंकित से मिलते हैं और कहते हैं, "क्या अंकित, आज हम तुझसे कुछ सीखेंगे।" इसपर अंकित कहते हैं, "जी सर"। इसके बाद पीएम मोदी और अंकित पेड़ों के नीचे सफाई करते हैं। आगे पढ़ें नरेंद्र मोदी और अंकित के बीच बातचीत...

 

 

नरेंद्र मोदी- “फिटनेस के लिए आप इतनी मेहनत करते हैं। उसमें ये स्वच्छता अभियान कैसे मदद करेगा?”
अंकित- "वातावरण को स्वस्थ रखना तो हमारा कर्तव्य है। वो स्वस्थ तभी हम स्वस्थ हैं।"

नरेंद्र मोदी- "सोनीपत के गावों में स्वच्छता को लेकर लोगों का विश्वास कैसा है?
अंकित- "अब थोड़ा ज्यादा ध्यान दे रहे हैं स्वच्छता की तरफ।"

नरेंद्र मोदी- “अंकित आप फिजिकल एक्टिविटी के लिए कितना समय देते हैं, रोज?”
अंकित- "प्रतिदिन 4-5 घंटे, आपको देखकर थोड़ा सा मोटिवेट होते हैं कि आप भी एक्सरसाइज करते हो।"

नरेंद्र मोदी- “मैं ज्यादा एक्सरसाइज नहीं करता, लेकिन रोजमर्रा की जींदगी के लिए जितना चाहिए। मैं डिसिप्लिन फॉलो करता हूं। लेकिन दो चीजों में मेरा डिसिप्लिन अभी नहीं आ रहा है। एक भोजन का समय और दूसरा सोने के लिए थोड़ा समय देना चाहिए वो मैं दे नहीं पा रहा हूं।”
अंकित- "देश को सुलाने के लिए आपको जागना पड़ता है।"

नरेंद्र मोदी- “सोशल मीडिया का कैसे पॉजिटिव इस्तेमाल हो सकता है इसका परफेक्ट एग्जांपल आपने दिया है। मैंने देखा है कि आपके कारण काफी नौजवान और बड़े-बड़े जीम में जाने वाले लोग आपकी कही बातों को फॉलो करते हैं। मैंने एक बार एक सोशल मीडिया पोस्ट देखा था किसी बच्ची ने मेरी मां का जीम ऐसा करके वीडियो पोस्ट किया था। बच्ची ने मां दिनभर जो काम करती है उसे दिखाया था।”
अंकित- "आपसे मिलने का सपना था, वो पूरा हो गया। जी20 सम्मेलन देखा। इससे हर भारतीय को गर्व है।"

नरेंद्र मोदी- "आपने देखा होगा ये जो भारत मंडपम बना है उसमें एक पूरा दीवार हमने योगा का बनाया है वहां भी QR कोड लगाया है। अगर कोई मोबाइल फोन से उस QR कोड को स्कैन करता है तो उसे उस आसन का क्या फायदा होता है। कैसे करना है। पूरी जानकारी मिल जाएगी।
अंकित- "आपने जो खेल के लिए किया है। मैं खुद खिलाड़ी हूं। इंजरी के चलते खेल से थोड़ा दूर रहा। मेडल जीतने वालों को आपने खुद फोन किया। फिट इंडिया जैसी मुहीम चलाई। इससे खिलाड़ियों को बहुत प्रोत्साहन मिला।"

नरेंद्र मोदी- “आपका ये जो 75 दिनों का चैलेंज है। उसमें क्या करते हैं?”
अंकित- “उसमें पांच रुल फॉलो करनी है। एक है दो टाइम वर्कआउट, दूसरा 4 लीटर पानी, तीसरा है एक किताब से 10 पेज पढ़नी है, चौथा है डायट फॉलो करना है और पांचवा है सेल्फी लेनी है।”
नरेंद्र मोदी- "मैंने देखा है कि देश में धीरे-धीरे स्वच्छता को लेकर रुची बन रही है।

यह भी पढ़ें- स्वच्छता ही सेवा 2023: राजीव चंद्रशेखर ने रेलवे स्टेशन पर किया श्रम दान, अमित शाह ने अहमदाबाद में की सफाई