सार
आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल को सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए ने सीएम आवास में पीटा है। इस घटना पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि आप कांग्रेस से आगे निकल गई है।
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए पर मारपीट का आरोप लगाया है। पिटाई किए जाने के बाद उन्होंने फोन कर दिल्ली पुलिस को बुलाया। इसके बाद सीएम आवास से निकलकर पुलिस स्टेशन पहुंचीं।
दिल्ली पुलिस को पहली कॉल में कहा गया कि मैं स्वाति मालीवाल हूं। सीएम आवास में हूं। केजरीवाल का पीए वैभव कुमार मुझे पीट रहा है। मालीवाल ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल के कहने पर उसके साथ मारपीट की गई। घटना सोमवार सुबह 9-10 बजे के बीच की है।
राजीव चंद्रशेखर बोले-कांग्रेस से आगे निकली आप
इस घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट की खबर शेयर की। इसके साथ ही लिखा, "AAP और केजरीवाल तेजी से राहुल गांधी की कांग्रेस से आगे निकल रहे हैं। पहले जनता के पैसे लूटना और झूठ, फिर पाखंड, यू-टर्न और अब महिला सांसदों के खिलाफ हिंसा? यह वही केजरीवाल है, जिसने मुख्य सचिव आईएएस अधिकारी के साथ भी मारपीट की थी।"
बिना शिकायत दिए थाने से चली गईं स्वाति मालीवाल
डीसीपी (उत्तर) मनोज मीना ने कहा, "हमें सुबह 9:34 बजे एक पीसीआर कॉल मिली। कॉल करने वाली महिला ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास के अंदर उसे पीटा गया है। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने कॉल पर प्रतिक्रिया दी। एसएचओ और लोकल पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद सांसद स्वाति मालीवाल थाना सिविल लाइन आईं। वह शिकायत दिए बिना ही थाने से चली गईं। इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है।