सार

तमिलनाडु के अराक्कोनम में मंडियाम्मन मंदिर में आयोजित माइलर उत्सव के दौरान क्रेन गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए। हादसे के वक्त आठ लोग क्रेन से लटक रहे थे।

 

चेन्नई। तमिलनाडु के अराक्कोनम में रविवार रात को मंडियाम्मन मंदिर में आयोजित माइलर उत्सव के दौरान खौफनाक हादसा हुआ। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 10 गंभीर रूप से घायल हो गए। मंदिर में हर साल पोंगल के बाद माइलर उत्सव मनाया जाता है। इस दौरान भक्त क्रेन से लटकते हैं और देवताओं को माला पहनाकर अपनी भक्ति प्रदर्शित करते हैं। इसी कार्यक्रम के दौरान क्रेन गिर गई, जिससे उत्सव में शामिल हो रहे लोग हताहत हो गए। घटना का 24 सेकंड का वीडियो सामने आया है।

क्रेन गिरते ही मच गई अफरा-तफरी
हादसा रात 8:15 बजे हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि क्रेन गिरते ही किस तरह अफरा-तफरी मच गई। डर के मारे लोग चीखने-चिल्लाने और इधर-उधर भागने लगे। क्रेन गिरने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को निकाला। हादसे के वक्त क्रेन से करीब आठ लोग लटक रहे थे। 

यह भी पढ़ें- India Navy की इस पनडुब्बी से खौफ खाएगा चीन, छिपकर शिकार करने में है माहिर, 5 प्वाइंट में जानें ताकत

हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक लड़की है। घायलों को इलाज के लिए पुन्नई सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अरकोनम सरकारी अस्पताल और एक निजी अस्पताल में भेजा गया। घटना के वक्त क्रेन के पास करीब 1500 श्रद्धालु मौजूद थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतकों की पहचान 39 साल के मुथुकुमार, 40 साल के एस. भूपालन और 17 साल के बी. जोतीबाबू के रूप में हुई है। 

रानीपेट के कलेक्टर भास्कर पांडियन ने बताया कि मंदिर में उत्सव के दौरान क्रेन के इस्तेमाल की अनुमति नहीं थी। इसके बाद भी क्रेन से भक्तों को लटकाया गया। क्रेन संचालक को हिरासत में ले लिया गया है। मामले की जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें- Black Sunday: नॉर्थ से साउथ तक 4 बड़े हादसे, 20 लोगों की मौत, पढ़िए कहां आखिर क्या हुआ?