Ahmedabad accident: अहमदाबाद के नोबलनगर इलाके में बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया। यहां एक नाबालिग लड़के ने कार चलाते हुए तीन साल की बच्ची को टक्कर मार दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई

Ahmedabad accident: अहमदाबाद के नोबलनगर इलाके में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा होते-होते टल गया। यहां एक नाबालिग लड़के ने कार चलाते हुए तीन साल की बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि जिस कार से हादसा हुआ उस पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी। घटना के समय बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। तभी नाबालिग ड्राइवर ने कार तेजी से आगे बढ़ाई और बच्ची को देख नहीं पाया, जिससे कार उसके ऊपर चढ़ गई।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

स्थानीय लोगों ने तुरंत शोर मचाया तो कार रुक गई। गुस्साए लोगों ने ड्राइवर को पकड़ लिया। वीडियो में एक महिला को नाबालिग ड्राइवर को थप्पड़ मारते हुए भी देखा जा सकता है। इस घटना में बच्ची बाल-बाल बच गई। सीसीटीवी फुटेज में खुद कार के नीचे से रेंगकर बाहर आती नजर आई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 

Scroll to load tweet…

गुस्साए लोगों ने लड़के को जड़ा थप्पड़

स्थानीय लोगों ने जैसे ही शोर मचाया, कार तुरंत रुक गई। गुस्साए लोगों ने नाबालिग ड्राइवर को पकड़ लिया। सीसीटीवी वीडियो में एक महिला को उस लड़के को थप्पड़ मारते हुए भी देखा जा सकता है। इस घटना में बच्ची बाल-बाल बच गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह खुद कार के नीचे से रेंगकर बाहर निकल आती है। पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है। अहमदाबाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिग ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कानून तोड़ने वाले किशोर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।"

यह भी पढ़ें: चक्रवात ‘मोंथा’ ने मचाई तबाही, ओडिशा समेत कई राज्यों में हो रही ताबड़तेड़ बारिश, दिल्ली-यूपी में बढ़ेंगी कंपकंपी