सार
भारत राष्ट्र समिति के नेता राजनाला श्रीहरि ने तेलंगाना में टमाटर बांटकर अपने नेता केटीआर को खुश करने की कोशिश की है। इस वक्त टमाटर करीब 200 रुपए प्रति किलो बिक रहा है और यह आम आदमी की थाली से गायब हो चुका है।
BRC Leader Tomatoes Distribution. तेलंगाना के बीआरएस नेता एक बार फिर सुर्खियों में हैं क्योंकि उन्होंने दारू-मुर्गा या साड़ी नहीं बल्कि टमाटर बांटे हैं। तेलंगाना के आईटी मंत्री केटीआर के जन्मदिन पर टमाटर बांटकर वे आम जनता के लिए राहत देने की बात कह रहे हैं। आपको बता दें कि पिछले साल केटीआर के जन्मदिन राजनाला श्रीहरि दारू और मुर्गा बांटा था और तब भी वे लोगों की नजर में आ गए थे। इस बार महंगे टमाटर बांटकर वे अपने नेता को खुश करते दिखाई दिए हैं।
केटीआर के जन्मदिन पर बांटे टमाटर
तेलंगाना के वारंगल में बीआरएस नेता राजनाला श्रीहरि ने केटीआर के जन्मदिन पर टमाटर बांटे हैं। इससे पहले पिछले जन्मदिन पर उन्होंने दारू और मुर्गा बांटा था। बीआरएस के वर्किंग प्रेसीडेंट और तेलंगाना के आईटीम मंत्री केटीआर मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे हैं। उनके जन्मदिन पर टमाटर बांटकर राजनाला श्रीहरि चर्चा में आ गए हैं। पिछले साल ही केसीआर ने अपनी पार्टी का नाम बदलकर बीआरएस रख दिया था ताकि वे राष्ट्रीय राजनीति में भी कदम रख सकें। उस वक्त भी राजनाला ने 200 बोलत शराब और 200 मुर्गे बांटकर सुर्खियों में आ गए थे।
केटीआर का 47वां जन्मदिन मनाया गया
बीआरएस के वर्किंग प्रेसीडेंट केटीआर का 47वां जन्मदिन है और इस समय की सबसे महंगी सब्जी टमाटर बांटकर राजनाला ने अपने नेता का जन्मदिन मनाया है। खुदरा बाजार में इस वक्त टमाटर के भाव 160 से 200 रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच गए हैं। यही वजह है कि राजनाला ने इस बार दारू मुर्गा नहीं बल्कि टमाटर बांटने की योजना बनाई। महिलाओं ने लाइनल लगाकर टमाटर की डोलचियां लीं। करीब 1 किलोग्राम टमाटर हर पैकेट के साथ दिया गया। इस दौरान टमाटर पाने वाली महिलाएं काफी खुश दिखाई दीं।
यह भी पढ़ें