Telangana Tragedy Unfolds: क्या ओवरस्पीडिंग बनी 20 जिंदगियों की दुश्मन? रंगारेड्डी में गिट्टी से भरे ट्रक की बस से टक्कर ने मचा दी तबाही-यात्रियों की चीखें, पिचकी बस और गिरती बजरी ने बनाया मौत का मंजर। आखिर कौन जिम्मेदार है इस दर्दनाक हादसे का?

रंगारेड्डी। तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। सोमवार सुबह हैदराबाद-बीजापुर नेशनल हाईवे पर एक गिट्टी से भरे ट्रक (डंपर) और तेलंगाना रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (RTC) की बस के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रक में लदी गिट्टी पूरी बस पर गिर गई। बस में सवार 70 से ज्यादा यात्री, जिनमें ज्यादातर कॉलेज छात्र थे, बस के अंदर दब गए। अब तक 20 लोगों की मौत और 20 सै ज्यादा लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है।

Scroll to load tweet…

कैसे हुआ हादसा? क्या वाकई गलती सिर्फ ड्राइवर की थी?

पुलिस के मुताबिक हादसा चेवेल्ला थाना क्षेत्र के खानपुर गेट के पास हुआ। ट्रक गलत दिशा से आ रहा था और तेज रफ्तार में था। जैसे ही उसने मोड़ काटा, बस से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रक पलट गया और उसकी गिट्टी बस पर जा गिरी। बस का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया।

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि दोनों वाहन रफ्तार में थे और मोड़ पर ड्राइवरों ने नियंत्रण खो दिया। बस का ड्राइवर साइड पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। कई यात्री मौके पर ही दब गए और चीखते-चिल्लाते रहे, जबकि कुछ लोगों को स्थानीय ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से बाहर निकाला।

रेस्क्यू ऑपरेशन: पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर चलाया बचाव अभियान

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे। जेसीबी मशीनों से गिट्टी हटाई गई और यात्रियों को बाहर निकाला गया। करीब 15 लोगों को जिंदा बचाया गया, जबकि 8 गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई घायलों की हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है।

CM रेवंत रेड्डी ने जताया दुख, अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। सीएमओ ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और डीजीपी को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने के आदेश दिए हैं। साथ ही घायलों को हैदराबाद के बड़े अस्पतालों में शिफ्ट करने और बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम ने कहा कि घायलों को हरसंभव मदद दी जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि एम्बुलेंस, डॉक्टर और मेडिकल टीमों को मौके पर तैनात किया जाए ताकि किसी की जान न जाए।

हैदराबाद-बीजापुर हाईवे पर भीषण जाम, ट्रैफिक डायवर्ट किया गया

इस दर्दनाक हादसे के बाद हैदराबाद-बीजापुर नेशनल हाईवे पर भारी जाम लग गया। चेवेल्ला-विकाराबाद रूट पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। पुलिस लगातार मलबा हटाने में जुटी है ताकि यातायात जल्द बहाल हो सके।

क्या ओवरस्पीडिंग ही है असली गुनहगार?

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे। बस में सवार यात्रियों के मुताबिक, ट्रक गलत दिशा से आ रहा था और ड्राइवर ने मोड़ पर नियंत्रण खो दिया। यही कारण था कि बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हुई। पुलिस अब ड्राइवरों की लापरवाही और स्पीड लिमिट उल्लंघन के एंगल से जांच कर रही है।