सार

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने रेवंथ रेड्डी ने कहा है कि पाकिस्तान के बालाकोट में वास्तव में एयर स्ट्राइक हुई भी थी या नहीं क्या मालूम। रेड्डी के इस बयान से एक बार फिर राजनीति गर्मा गई है। 

नेशनल डेस्क। कांग्रेस नेता पाकिस्तान को लेकर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। कभी सैम पित्रोदो तो कभी मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान को सम्मान देने की बात करते हैं। वहीं अब तेलंगाना के सीएम रेवंथ रेड्डी ने पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक को लेकर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। रेड्डी का कहना है कि क्या मालूम बालाकोट में एयर स्ट्राइक हुई भी थी या नहीं। कांग्रेस नेता के बयान को लेकर भाजपा नेता हमलावर हो गए हैं।

कांग्रेस नेताओं के पाकिस्तान को लेकर कई सारे बयान वायरल हो रहे हैं। मणिशंकर अय्यर ने बयान में कहा था कि पाकिस्तान के पास एटम बम है, सम्मान करो नहीं तो भारत पर हमला कर सकता है, को लेकर काफी विवाद हुआ था। वह विवाद शांत भी नहीं हुआ कि तेलंगाना सीएम रेवंथ रेड्डी ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक को लेकर विवादित बयान दे दिया है। 

पढ़ें कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा- भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए, वरना मत भूलें कि उनके पास भी एटम बम है

'किसको पता बालाकोट में एयर स्ट्राइक हुई'
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कहा कि बालाकोट में एयर स्टाइक हुई थी भी या नहीं यह किसको मालूम है। सर्जिकल स्ट्राइक भी की गई या नहीं इसकी पुख्ता जानकारी अभी तक किसी को स्पष्ट नहीं है। चुनाव के बीच तेलंगाना सीएम के बयान से विवाद छिड़ गया है।

पीएम मोदी के लिए सब राजनीति
रेड्डी ने कहा है कि पीएम मोदी के लिए राजनीति ही सब कुछ है। उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि मोदी के लिए, सब कुछ राजनीति है। वह चुनाव जीतने के लिए कुछ भी बोल सकते हैं। उनका रवैया देश के लिए घातक है। अब मोदी से छुटकारा पाने का समय आ गया है। उनसे कुछ भी पूछें तो 'जय श्री राम' के साथ जवाब देंगे।

रेड्डी के बयान पर भड़की भाजपा
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवनाथ रेड्डी की ओर से एयर स्ट्राइक को लेकर किए गए सवाल पर भाजपा नेता शहजाद पूनेवाला ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने सेना की 'बहादुरी और शौर्य' पर सवाल उठाया है। यह कांग्रेस का आतंकवाद पर पाकिस्तान को "क्लीन चिट" देने जैसा है।