सार
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने कहा कि तेलंगाना के सीएम के बेटे का यह दावा गलत है कि केसीआर को पीएम के कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया। उन्होंने कहा कि बीमारी के चलते केसीआर नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 5 फरवरी को तेलंगाना की यात्रा की थी। तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर (Kalvakuntla Chandrashekar Rao) पीएम के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे। अब इस बात को लेकर विवाद हो रहा है कि केसीआर को बुलाया नहीं गया था।
इस संबंध में तेलंगाना के सीएम के बेटे द्वारा किए जा रहे दावे को केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने गलत बताया है। जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया कि मीडिया में चल रहे तेलंगाना के मुख्यमंत्री के बेटे का दावा कि पीएमओ ने संदेश भेजा कि केसीआर हैदराबाद यात्रा के दौरान पीएम के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकते, पूरी तरह से गलत है। पीएमओ की ओर से ऐसा कोई मैसेज नहीं भेजा गया था।
सीएम कार्यालय ने कहा था केसीआर की तबीयत ठीक नहीं
जितेंद्र सिंह ने कहा कि वास्तव में 5 फरवरी को होने वाले कार्यक्रमों में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के शामिल होने की उम्मीद थी, लेकिन सीएम कार्यालय ने पीएमओ को सूचित किया कि सीएम की तबीयत ठीक नहीं है। इसलिए वह शामिल नहीं होंगे।
यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से कमलनाथ का इस्तीफा, सोनिया गांधी ने इस नेता को दी जिम्मेदारी
केसीआर ने लोगों का अपमान किया
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हैदराबाद यात्रा के दौरान लोकतांत्रिक रूप से चुने गए प्रधानमंत्री को रिसीव नहीं कर केसीआर ने लोगों का अपमान किया है। उन्होंने इसे दो बार किया। अब उनके बेटे का कहना है कि पीएमओ ने केसीआर को नहीं आने के लिए कहा। उनके झूठ का पर्दाफाश MoS PMO ने किया है। वे लोकतंत्र का अनादर कर रहे हैं और फिर बेशर्मी से झूठ बोल रहे हैं।
यह भी पढ़ें- पेट्रोल ही नहीं, गैर भाजपाई राज्य हवाई फ्यूल पर भी निचोड़कर VAT वसूलते हैं, अब मंत्री हरदीप पुरी ने कही ये बात